Bhojpur liquor mafia: भोजपुर में बड़ा खुलासा! ASI और होमगार्ड पर शराब माफिया से सांठगांठ और रिश्वत लेने का आरोप

Bhojpur liquor mafia: भोजपुर जिले में ASI धर्मेन्द्र कुमार और होमगार्ड रॉकी कुमार पर शराब माफिया को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप लगा है। CCTV फुटेज सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई की मांग उठी है।

Bhojpur liquor mafia
शराब माफिया को पुलिस का सहारा!- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bhojpur liquor mafia: भोजपुर जिले के बहोरनपुर थाना में कार्यरत  asi धर्मेन्द्र कुमार एवं होमगार्ड के जवान रॉकि कुमार पर शराब माफिया को छोड़ने का आरोप लगा है। उन लोगों के द्वारा शराब के साथ पकड़े गए अभियुक्त को पैसा लेकर छोड़ दिया गया। दोनों लोग सरकारी वाहन के साथ एक शराब माफिया को शराब के साथ पकड़े थे। पकड़ने के बाद उसे पिटाई किया उसके बाद गौरा बाजार पर बिनोद मेडिकल पर इलाज करवाया।

इलाज का cctv फुटेज भी सामने आया है जहां की घटना के बाद उससे ऑनलइन पैसा मंगवाया गाया।  गौरा बाजार पर ही अंशु कॉमनिकेशन साइबर कैफ है जहां से पैसे लेकर उन लोगों को दिए गए थाना के बगल मे उसी का स्केनर पर पैसा डालवाकर निकला गया है।  पैसा निकलने के बाद होमगार्ड का जवान आया इशारा कर बुलाया और कैमरा के बगल मे जाकर पैसा लिया। उसके बाद पैसा का बटवारा asi धर्मेन्द्र कुमार एवं होमगार्ड का जवान रॉकी कुमार के द्वारा किया।  उसके बैग से शराब निकाल कर शराब माफिया को छोड़ दिया गया।

आरोपी होमगार्ड और ASI पर एक्शन की मांग

इस संदर्भ में पटना जिले के मेरे थाना के सोनमार्बा निवासी सोनू कुमार ने बताया कि वह बाइक से आ रहा था, जिसके बैग में तीन बोतल शराब था। इसके बाद उसके बाइक में टक्कर मार कर उसके साथ गाली गलौज की गई एवं मारपीट किया और 28000 रुपए ले लिए गए, जिसको लेकर सोनू कुमार ने बार यह पुलिस पदाधिकारी से मामले की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा ASI धर्मेन्द्र कुमार एवं होमगार्ड का जवान रॉकी कुमार पर कड़ी से कड़ी करवाई करने की मांग की है

भोजपुर से आशीष की रिपोर्ट