Bhojpur Tarari MLA: भोजपुर के तरारी में विधायक विशाल प्रशांत ने 47 भूमिहीन परिवारों को जमीन का दिया पर्चा, जानें क्यों किया ऐसा
Bhojpur Tarari MLA: भोजपुर जिले के तरारी विधायक विशाल प्रशांत ने 47 भूमिहीन परिवारों को जमीन के पर्चे दिए। जानें कैसे गरीबों को घर और जमीन का लाभ मिलेगा।

Bhojpur Tarari MLA: भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के सभागार भवन में आयोजित समारोह में तरारी के विधायक विशाल प्रशांत ने भूमिहीन गरीबो को जमीन के पर्चे दिए। तरारी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने 47 परिवार को 4 डिसमिल प्रति परिवार को जमीन के पर्चे दिए। इस मौके पर पर्चा मिले परिवार के लोगो के लोग काफी खुश दिखे और कहा कि उनके पास घर के लिए जमीन नही था। उनको घर बनाने के लिए अब 4 डिसमिल जमीन मिल गया है।
अब उनलोगों को घर भी मिल जाएगा,वही लोगो को पर्चा वितरण करने के बाद विधायक विशाल प्रशांत ने कहा कि हमारे विधानसभा में उनका पहला प्रयास है कि कोई भी व्यंक्ति बिना जमीन और घर के नहीं बचे। इसको लेकर उनके द्वारा पहले भी सहार प्रखंड और पिरो प्रखंड में चिन्हित करके हजारों भूमिहीन को जमीन का पर्चा दिलवाने का काम किया है। आने वाले दिनों में अब इन सब परिवार को घर भी पीएम आवास योजना के तहत मिलेगा।
विधानसभा में करवाए जा रहे कामों को भी विधायक ने गिनवाए
अपने मात्र 9 माह के अल्प कार्यकाल में विधानसभा में करवाए जा रहे कामों को भी विधायक ने गिनाते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ो करोड़ की योजनाओ पर कार्य चल रहा है। योजनाओं को क्षेत्र मे लाने के लिए वे लगातार प्रयासरत है साथ ही उन्होंने कहा कि वे सबसे छोटे यानी कम उम्र के प्रतिनिधि है, जिसके कारण क्षेत्र के विकास की खतीर उन्होंने अपने मुख्यमंत्री जी समेत अन्य मंत्री महोदय से जिद्द करना पड़ा। उसका असर अब देखने को मिल रहा है जहाँ 9 वर्ष से पिछड़े तरारी में विकास फिर से रफ्तार पकड़ रहा है।
भोजपुर आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट