Bhojpur Doctor negligence: झोला छाप डॉक्टर के चक्कर में चली गई मासूम की जान, गलती सुई देने से हो गई मौत, परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल
Bhojpur Doctor negligence: भोजपुर जिले के खुदवांत नगर थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जानिए पूरा मामला और परिजनों का आरोप।

Bhojpur Doctor negligence: भोजपुर जिले में झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में एक मासूम की जान चली गई, डॉक्टर की तरफ से बच्चों के इलाज में बरती गई लापरवाही के कारण बच्चों की मौत हो गई। घटना को लेकर काफी देर तक अपरा तफरी मची रही। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि उदवंत नगर थाना के भगवानपुर गांव के रहने वाले पप्पू कुमार सिंह के डेढ़ वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार की तबीयत पिछले चार-पांच दिनों से खराब चल रही थी। इसके बाद परिजन उसको लेकर बेलाउर 1 नंबर स्टैंड के पास दो नसीरुद्दीन के पास ले गए। जहां की डॉक्टर के द्वारा बच्चों को सुई दी गई और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, और बच्चे की मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने वहां पर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद झोलाछाप डॉक्टर वहां से फरार हो गया वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने उदवंतनगर थाना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मृत बच्चे के चाचा का बयान
घटना की जानकारी देते हुए मृत बच्चे के चाचा शंकर सिंह में बताया कि उसकी तबीयत तीन-चार दिनों से खराब थी, जिसके बाद उसको बेलाउर के डॉक्टर के पास महिलाएं लेकर पहुंची जहां की डॉक्टर के द्वारा सी दिए जाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और बच्चे की मौत हो गई। वहीं मृतक के चाचा ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। घटना के बाद मृतक बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्टर भोजपुर आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट