Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवानीय गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने कीटनाशक जहर खा लिया। जानकारी अनुसार पिता ने अपने 4 बच्चों के साथ जहर खा लिया। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि परिवार के अन्य सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे, इसी दौरान उन्होंने यह कदम उठा लिया। जब घर के लोग लौटे और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
दववाजा तोड़ कर अंदर गए परिजन
दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचने पर सभी को गंभीर हालत में पाया गया। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। पीड़ितों में अरविंद कुमार, उनकी बेटी नंदनी कुमारी (12 वर्ष), डॉली कुमारी (5 वर्ष), आदर्श कुमार (10 वर्ष) और टोनी कुमार (7 वर्ष) शामिल हैं। इलाज के दौरान नंदनी कुमारी सहित 3 की मौत हो गई।
अस्पताल में अफरा-तफरी और लापरवाही
घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। परिजन डॉक्टर से इलाज की गुहार लगाते रहे, लेकिन अस्पताल में मौजूद दलाल उन्हें निजी अस्पताल ले जाने का दबाव बना रहे थे। इसी दौरान, इलाज के अभाव में एक बच्ची की मौत हो गई। सदर अस्पताल की इस लापरवाही ने फिर से स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना के कारणों पर सस्पेंस
परिवार के सदस्यों ने जहर क्यों खाया, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। परिजन भी इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, अन्य पीड़ितों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई और काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल कायम रहा। इन लोगों ने किस कारण से जहर खाया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस घटना में नंदनी कुमारी 11 वर्ष टोनी कुमार 6 वर्ष एवं डॉली कुमारी 5 वर्ष की मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस संदर्भ में बढ़िया थाना के सब इंस्पेक्टर भरत यादव ने बताया कि उन लोगों को सूचना मिली की बेलवानिया में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया है। उन लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया इसके बाद गंभीर हालत में उनका निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान तीन लोगों की जिसमें दो बच्ची एवं एक बच्चा शामिल है उनकी मौत हो गई। मृतक अरविंद कुमार इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं। वहीं घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
भोजपुर से आशीष की रिपोर्ट