Bihar News: भोजपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के गीधा गांव में झोपड़ी नुमा घर में अचानक आग लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में मंगलवार की देर शाम उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं इस आगजनी में एक गाय के साथ बारह बकरियों की भी जलकर मौत हो गई एवं झोपड़ी नुमा घर में रखे समान भी जलकर पूरी तरह राख हो गया। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक गीधा थाना क्षेत्र के गीधा गांव वार्ड नंबर 6 निवासी स्वर्गीय जय श्री पासवान के 75 वर्षीय पुत्र दूधनाथ पासवान हैं एवं वह पेशे से मजदूर थे।
जिंदा जले बुजुर्ग
घटना के संबंध में मृतक के पोता सुनील ने बताया कि सोमवार की रात खाना–खाने के बाद दादा अपने घर के बगल में झोपड़ी घर में सोए हुए थे। तभी अचानक रात में झोपड़ी घर में भीषण आग लग गई। तभी उनकी नींद खुल गई,गया और बकरियों को जलता देख गर्भवती गाय को बचाने लगे,इसी बीच आग लगने से झोपड़ी का जला हुआ एक बड़ा हिस्सा उनके शरीर पर गिर गया। उसी में दबने से वह बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद किसी तरह खुद जला हुआ हिस्सा से निकलकर बाहर आए।
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए कोईलवर सीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आरा सदर अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी वार्ड से गंभीर हालत में उन्हें पटना स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर शाम उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उनके आरा सदर अस्पताल ले आए। इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर पुलिस सदस्य अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया।
गर्भवती गाय की जलकर मौत
वहीं झोपड़ी नुमा घर में आग लगने से घर में रही एक गर्भवती गाय एवं चार गर्भवती समेत बारह बकरियों की जलकर मौत हो गई। युवा राजद के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दूधनाथ पासवान के घर में आग लग गई थी। इस भीषण आगलगी में इनकी मौत हो गई। इसके साथ मवेशियों की भी क्षती हुई है। यही जिला प्रशासन से मांग करते है कि दूधनाथ पासवान के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही राशन की उचित व्यवस्था किया जाए ताकि इनका परिवार के लोगों का पालन–पोषण अच्छे से हो सके । बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी श्याम परिता देवी, दो पुत्र सुबोध पासवान,अजीत पासवान व दो पुत्री बेबी देवी एवं छोटी देवी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी श्याम परिता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
भोजपुर से आशीष की रिपोर्ट