Bihar News : भोजपुर की बेटी का कमाल: नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप जीतकर घर लौटीं पलक, फूलों की बारिश से हुआ अभिनंदन
ARA : जिले के जगदीशपुर नगर के वार्ड नंबर 18 स्थित गढ़ निवासी कुंवर अभिजीत सिंह की पुत्री पलक सिंह का नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीतकर आने के बाद जगदीशपुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पलक सिंह ने इसका श्रेय अपने पिता कुंवर अभिजीत सिंह, अपने दादा कुंवर अजीत सिंह, दादी और मां को दिया। कहा की देश का प्रतिनिधित्व करना मेरा लक्ष्य है देश के लिए पदक लाना।
पलक सिंह नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा नई दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पलक में शानदार प्रदर्शन करते हुए सब युथ वूमेन वर्ग में क्वालिफिकेशन हासिल किया। इससे पहले भी पलक सिंह द्वारा नालंदा जिले की कल्याण बीघा में आयोजित राज्य स्तरीय बिहार शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के सब यूथ वूमेन वर्ग में गोल्ड मेडल जीत कर अपने माता-पिता और जगदीशपुर का नाम रोशन कर चुकी है।
पलक सिंह के पिता कुंवर अभिजीत सिंह ने बताया कि 9 महीने की मेहनत से पलक ने यह मुकाम को हासिल किया है। उनके पिता ने कहा कि इस प्रकार आगे बढ़ते हुए ओलंपिक में जाकर देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर आए यही हमारी दिली ख्वाहिश है। उनके पिता ने बताया कि 2003 में मैं भी गोल्ड मेडल जीत चुका हूं। और अपनी बेटी को अपने घर पर हीं ट्रेनिंग दे रहा हूं। उसका पूरा सेटअप घर पर ही तैयार किया हूं। इसी साल मार्च से ही अपनी बेटी को ट्रेनिंग देने की शुरूआत किया था।
उन्होंने बताया कि कभी सोचा भी नहीं था कि इतनी कम समय में इतनी बड़ी उपलब्धि मेरी बेटी हासिल कर लेगी। केवल 9 महीने की मेहनत से ही नेशनल क्वालीफाई करना मामूली बात नहीं होती है। इसी तरह अपनी बेटी को मेहनत करके इंडिया टीम में क्वालीफाई करना है। पलक का अंडर स्कूल नेशनल गेम बैंगलोर में जनवरी में होगा।
आशीष की रिपोर्ट