Bhojpur incident: भोजपुर आरा में गोलीकांड से मचा हड़कंप! हत्या के आरोप जमानत से छूटा आरोपी पर अज्ञात अपराधियों ने बरसाई गली
Bhojpur incident: भोजपुर जिले के बभनौली गांव के पास नागेंद्र राय पर हथियारबंद अपराधियों ने हमला किया। गोली लगने से घायल नागेंद्र का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

Bhojpur incident: भोजपुर जिले के बबुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनौली गांव के समीप देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। जहां घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए जख्मी को आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
जख्मी युवक भोजपुर जिले के कोईलवर के निवासी कामेश्वर राय के 40 वर्षीय पुत्र नागेंद्र राय है। नागेंद्र को बाएं हाथ में गोली लगी है। घटना को लेकर जख्मी नागेंद्र राय ने बताया कि वह अपनी बहन के घर पचैना से दुर्जनचक अपने भाई के ससुराल जा रहा था, जहां उसकी पत्नी पहले से मौजूद थी। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में नागेंद्र को एक गोली लग गई, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया।
परिवार के ज्यादातर सदस्य जेल में बंद
नागेंद्र ने फायरिंग का आरोप योगेंद्र, बम डम, नेपाली और इंदर नामक लोगों पर लगाया है। उसने बताया कि इसी साल होली के पहले उसके बेटे विशाल राय ने योगेंद्र के भाई की हत्या कर दी थी। उस मामले में परिवार के ज्यादातर सदस्य जेल में बंद हैं। नागेंद्र भी उसी केस में जेल गया था, लेकिन हाल ही में ही जमानत पर बाहर आया है। वहीं उसका बेटा विशाल और परिवार के अन्य सदस्य अभी भी जेल में बंद हैं।
पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला
यह मामला पुरानी रंजिश में ही इस वारदात को अंजाम दिया गया प्रतीत होता है। दूसरी तरफ घटना की सूचना स्थानीय थाना को मिली। जिसके बाद स्थानीय थाना जख्मी से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। गोलीबारी की इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
भोजपुर से आशीष की रिपोर्ट