Bihar Police: बिहार के इस जिले में SP की बड़ी कार्रवाई, दारोगा को किया निलंबित, SHO को छोड़ पूरे थाने को हटाया, जानिए क्या है पूरा मामला
Bihar Police: बिहार के भोजपुर में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने दारोगा को निलंबित किया है साथ ही थाना प्रभारी को छोड़ थाने के सभी अफसर और चालकों को वहां से हटा दिया है.....

Bihar Police: बिहार के भोजपुर में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने थाना में पदस्थापित दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी ने यह कार्रवाई पैसे के लेनदेन से जुड़ी बातचीत का ऑडियो वायरल होने का बाद किया है। बताया जा रहा है कि भोजपुर के गीधा थाना में पदस्थापित दारोगा शशि भूषण सिंह एक ऑडियो वायरल हो रहा था। जिसमें वो पैसे की लेनदेन की बातें कर रहे थे। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि News4Nation नहीं करता है।
SP ने दारोगा को किया निलंबित
वहीं प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है। भोजपुर एसपी राज ने जानकारी दी कि वायरल ऑडियो में दारोगा शशि भूषण सिंह को किसी से पैसे के लेनदेन की बात करते सुना गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया था। जांच में दोषी पाए जाने पर दारोगा को निलंबित कर दिया गया और आगे की कार्रवाई जारी है।
थानाध्यक्ष को छोड़ सभी को हटाया
इसके साथ ही एसपी ने गीधा थाना के थानाध्यक्ष को छोड़कर वहां कार्यरत सभी अफसरों, सिपाहियों और चालक तक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। गौरतलब हो कि चार अप्रैल को सोशल मीडिया पर यह ऑडियो वायरल हुआ था। साथ ही कोईलवर नगर पंचायत क्षेत्र में बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करते कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रहे हैं।
ट्रक चालकों से हो रही अवैध वसूली
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ प्राइवेट युवक रसीद लेकर ट्रकों को रोकते और वसूली करते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि कोईलवर फोरलेन के नए पुल के नीचे आपराधिक छवि के लड़कों के जरिए ट्रक चालकों से जबरन 100 रुपये प्रति ट्रक वसूले जा रहे हैं। इन घटनाओं को एसपी राज ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है। वहीं कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तचंद ने बताया कि मामले की जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।