Ara News: भोजपुर में GST 2 की सफलता पर व्यापारी-उद्यमी सम्मेलन, मंत्री नीतिन नवीन ने बताए फायदे

Ara News: भोजपुर में जीएसटी 2 की सफलता पर व्यापारी-उद्यमी सम्मेलन आयोजित हुआ। मंत्री नीतिन नवीन ने बताया कि जीएसटी सुधार से जरूरी वस्तुओं की कीमत घटी और व्यापारी व आम जनता दोनों को लाभ हुआ।

Ara News
भोजपुर में GST 2 सम्मेलन- फोटो : news4nation

Ara News: भारतीय जनता पार्टी भोजपुर वाणिज्य प्रकोष्ठ के तत्वावधान मे रेड क्रास सोसायटी सभागार मे जीएसटी 2 की सफलता को ले कर व्यापारी, उद्यमी सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नीतिन नवीन,आरा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह,बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप स़िह,जिलाध्यक्ष दुर्गा राज,पूर्व विधायक संजय सिंह टाईगर, वुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक उदय प्रताप सिंह के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया एवं अतिथियों का स्वागत किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री नीतिन नवीन ने जीएसटी सुधार के कारण और उसका व्यापार पर परिणाम का विस्तार से बताया। उन्होनें कहा कि जीएसटी मे सुधार होने से नव्वे प्रतिशत जरूरी वस्तुओं का कीमत मे कमी हो गया, जिससे व्यापारी और आम जनता दोनो को लाभ होगा। सरकार की राजस्व मे भी बढोतरी होगा। जीएसटी का दो स्लैब 5% और 18% होने से घरेलू और रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं के साथ किसानो को भी लाभ हो रहा है। हमे जीएसटी 2 के बारे मे घर घर बताने की आवश्यकता है।

जीएसटी लाभ के बारे में बताया 

आरा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह,बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह,पूर्व विधायक संजय सिंह टाईगर, उदय प्रताप सिंह सहित अन्य वक्ताओ ने जीएसटी लाभ के बारे में बताया और इसे देश को विकसित बनाने का एक कदम बताया।सभी व्यापारी और उद्यमियो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जीएसटी सुधार के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिले के भाजपा नेता,कार्यकर्ता, व्यापारी और उद्यमी शामिल हुए।

  भोजपुर आरा से  आशीष कुमार की रिपोर्ट