Bhuneshwar Singh Yadav death anniversary: भुनेश्वर सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर भव्य श्रद्धांजलि सभा, लालू और तेजस्वी होंगे मुख्य अतिथि, चरम पर कार्यक्रम की तैयारियां

Bhuneshwar Singh Yadav death anniversary: पूर्व विधायक अरुण यादव के पिता भुनेश्वर सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव होंगे मुख्य अतिथि।

Bhuneshwar Singh Yadav death anniversary
भुनेश्वर सिंह यादव की पुण्यतिथि तेजस्वी-लालू यादव मुख्य अतिथि- फोटो : social media

Ara Former Bhuneshwar Singh Yadav death anniversary: पूर्व विधायक अरुण यादव के पिता भुनेश्वर सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। इस पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई कलाकार पहुंचकर लोगों का मनोरंजन करने का काम करेंगे। वहीं पुण्यतिथि के दौरान परिजन, रिश्तेदार और क्षेत्र के लोग एक साथ जुटकर भुनेश्वर सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम में समाजसेवी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम नागरिक भी शामिल होंगे। 

वहीं पूर्व विधायक अरुण यादव के पुत्र दीपू राणावत ने बताया कि पुण्यतिथि पर चित्र के बीच जितनी भी जानता है सभी को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान लगभग एक लाख लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मिठाइयां और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी व्यवस्था किया गया है। वहीं दीपू ने बताया कि पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि के तौर पर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव होंगे। वहीं कार्यक्रम से पहले पूर्व विधायक अरुण यादव ने पूरे कार्यक्रम का जायजा लिया।

भोजपुर आरा से  आशीष कुमार की रिपोर्ट