Bihar Assembly 2025: भोजपुर तरारी विधानसभा में फिर गूंजा विशाल प्रशांत का नाम!जनता ने जताया भरोसा, जानें वजह

Bihar Assembly 2025: तरारी विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत पर जनता का भरोसा कायम है। विकास कार्यों और जनसेवा की बदौलत वे क्षेत्र में नई पहचान बना रहे हैं।

Bihar Assembly 2025
तरारी विधानसभा में विशाल प्रशांत का नाम- फोटो : news4nation

Bihar Assembly 2025: तरारी विधानसभा के भावी प्रत्याशी और तरारी के लोगों के हर समस्या को सुनने वाले विशाल प्रशांत जी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं। तरारी की जनता उन पर अपनी उम्मीद को बरकरार रखने की बात कह रही है। तरारी विधानसभा के लोगों का कहना है कि जो काम विशाल प्रशांत ने कर दिया और काम कोई दूसरा नहीं कर सकता इसलिए हम लोग इस बार भी विशाल प्रशांत को अपना नेता बनाएंगे। उनके पिताजी सुनील पांडे जी को तरारी के लोगों ने चुना था। उस समय भी विकास की गंगा बह रही थी मगर उनकी अपेक्षा आज तरारी विधानसभा में उम्मीद से ज्यादा विकास हो गया है, इसलिए लोग विशाल प्रशांत को अपना नेता मानते हैं।

विधानसभा का लोगों का कहना है कि न उनके अंदर में ना कोई जातिवाद है न कोई ऊंचा और छोटे जाति को लेकर सोच है। वह हर लोग को अपना समझते हैं हर समस्या को अपना समझते हैं और हमारी समस्या को सुनते हैं।  उस समस्या को जितना जल्दी हो उसे पूरा करने की कोशिश उनकी लगातार रहती है। तरारी विधानसभा आज के डेट में एक अलग और जवान और विकसित क्षेत्रों में जाना जाता है, जो भोजपुर जिला के सातों विधानसभा क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान बना रही है।

विशाल प्रशांत का बड़ा सहयोग

विशाल प्रशांत का देन है कि आज हर गांव में सड़क और लोगों की हर समस्या के लिए संविधान के लिए तरारी विधानसभा में विशाल प्रशांत जी के तरफ से तीन ऑफिस बनाया गया है, जिसमें लोगों की हर समस्या को सुना जाता है।  कुरमुरी के नजदीक एक इंडस्ट्री एरिया बोलने वाला है जिससे हमारे विधानसभा के युवाओं को अच्छा रोजगार मिलेगा इसलिए हम लोग विशाल प्रशांत जी को अपना उम्मीदवार मानते हैं और उन्हीं को अपना वोट करेंगे।

भोजपुर से आशीष की रिपोर्ट