Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षक की दर्दनाक मौत, बीपीएससी चयनित शिक्षिका ने दी जान, कारणों पर सस्पेंस बरकरार

Bihar Teacher News:एक शिक्षिका ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है.....पढ़िए आगे

Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षक की दर्दनाक मौत, बीपीएसस
शिक्षिका की गयी जान - फोटो : RANJAN

Rohtas: जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। तिलौथू थाना क्षेत्र अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरपा में पदस्थापित एक शिक्षिका ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 29 वर्षीय सविता कुमारी के रूप में हुई है, जो बीपीएससी से चयनित शिक्षिका थीं। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे से सविता कुमारी का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। आत्महत्या के पीछे के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है।

बताया जाता है कि सविता कुमारी का मायका कैमूर जिले के भभुआ में था। करीब दो वर्ष पूर्व उनकी शादी कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र निवासी विवेक कुमार से हुई थी, जो स्वयं डेहरी के एक विद्यालय में शिक्षक हैं। घटना के बाद पुलिस ने विवेक कुमार को पूछताछ के लिए अपने पास बिठाया है। हालांकि अभी तक किसी तरह का औपचारिक आरोप सामने नहीं आया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सविता कुमारी हाल ही में पूर्णिया से स्थानांतरित होकर तिलौथू आई थीं और केरपा विद्यालय में योगदान दिया था। नई जगह, नया वातावरण और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच क्या कोई मानसिक दबाव था—इस पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले जांच पूरी करने की बात कह रहा है।

सुबह जब काफी देर तक कमरे से कोई हलचल नहीं हुई, तब आसपास के लोगों को शक हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर शव को नीचे उतारा गया। घटना की खबर मिलते ही मृतका के परिजन भी तिलौथू पहुंच गए हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि शिक्षित, नौकरीपेशा और सुरक्षित माने जाने वाले पेशे से जुड़े लोग भी आखिर किस मानसिक संघर्ष से गुजर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है।

रिपोर्ट- रंजन कुमार