Bihar Crime News : बहन का नंबर मांगा तो भाई ने 3 दोस्तों को चाकू मारकर किया जख्मी, आरोपी की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, अस्पताल में चल रहा है इलाज

Bihar Crime News : मनचले दोस्तों ने जब युवक से उसकी बहन का नंबर माँगा तो उसने तीनों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. ..पढ़िए आगे

Bihar Crime News : बहन का नंबर मांगा तो भाई ने 3 दोस्तों को
बहन का नम्बर माँगना पड़ा महंगा - फोटो : ASHISH

ARA : भोजपुर में बहन का मोबाइल नंबर मांगने को लेकर दोस्त बब्लू पांडेय ने तीन दोस्तों विकाश कुमार ,अजीत कुमार और सुभाष राय को चाकू मार दिया। स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक बब्लू पांडेय को पकड़ जमकर पिटाई कर दी। घटना जिले के गीधा थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी और आरोपी युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचाया। 

वहीं चाकू से जख्मी दो युवकों का इलाज कोईलवर PHC में कराया जा रहा है।आरोपी भी उसी गांव के निवासी काशी सुभाष राय शामिल है। आरोपी भी उसी गांव के निवासी काशी पांडेय का बेटा बब्लू पांडेय है। इधर चाकू से जख्मी विकाश कुमार की मां सुलेखा देवी ने बताया कि बुधवार की सुबह विकाश दाल दरवाने गया था। रास्ते में बब्लू पांडेय पहले से पुआल में छिपा बैठा था। वापस लौटने के दौरान जैसे ही वह पहुंचा, तभी बब्लू पांडेय ने विकाश कुमार को चाकू मार दिया, जिससे वह जख्मी हो गया। 

उन्होंने अपने बेटे और बब्लू पांडेय से किसी भी प्रकार के विवाद और दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है। वहीं इस मामले में गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि आरोपी युवक का इलाज पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है। मामले की जांच की जारी है।

Nsmch

आरा से आशीष की रिपोर्ट