बड़हरा के बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंचे छोटू सिंह, पीड़ितों को जरुरी मदद के साथ प्रशासन से सहायता की मांग

बड़हरा के बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंचे छोटू सिंह, पीड़ितों
बाढ़ पीड़िता की छोटू सिंह ने की सहायता- फोटो : NEWS4NATION

Arrah - आज बड़हरा विधानसभा के बाढ़ प्रभावित पंचायत में प्रदेश के नेता बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह जी एवं बड़हरा विधानसभा के प्रभारी  प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा पटेल की अध्यक्षता में सभी बाढ़ प्रभावित पंचायत में भ्रमण किया गया जिसमें जो बाढ़ पीड़ित हैं और कहीं-कहीं बांध पर आ रहे हैं कहीं चारा की आवश्यकता है कहीं तिरपाल  की आवश्यकता है सब घूम-घूम कर समीक्षा करते हुए जिला प्रशासन से बात करके अबीलंब   राहत देने का काम किया

 साथ में बड़हरा की जनता तथा  सभी पंचायत अध्यक्ष छोटू जी, संजय   पासवान जी, चंदन सिंह जी, राजू सिंह जी,नारायण सिंह,दीप चौधरी जी, प्रदेश के राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य  अमर सिंह जी तथा  तमाम छोटू सिंह के जदयू परिवार के साथ आदरणीय छोटू सिंह जी ने सभी पंचायत में पहुंचकर और राहत दिलाने का काम किया।

 साथ ही जिला प्रशासन को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद भी दिए मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिए कि जो न्याय के साथ   सबका साथ सबका विकास पूरा करनेकासंकल्पहै।