Bihar News: सांप काटने से उप सरपंच की मौत, परिजनों ने लगाया बड़ा आरोप, मचा कोहराम

Bihar News: उपसरपंच की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा किया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

उपसरपंच की मौत
उपसरपंच की मौत - फोटो : social media

Bihar News: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराई नवादा गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना में पंचायत उप सरपंच की सांप के काटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राजीव कुमार सिंह (पिता- तूफानी सिंह) के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजीव कुमार सिंह को देर शाम उनके घर के पास ही विषैले सांप ने काट लिया। इसके बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा स्थित आर.के. सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा समय पर उचित इलाज नहीं किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई।

सांप काटने से उपसरपंच की मौत 

राजीव की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा किया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतक के भाई दीपक कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि राजीव कुमार सिंह अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके एक छोटा बेटा और एक बेटी है। उनकी मौत के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, गांव में भी शोक की लहर है।

परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। काफी देर बाद परिजनों और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया। मृतक राजीव कुमार सिंह अपने पंचायत के उप सरपंच थे और सामाजिक रूप से काफी सक्रिय माने जाते थे। उनकी असमय मृत्यु से पंचायत व गांव में गहरी शोक की लहर है।


आरा से आशीष की रिपोर्ट