Bihar News: हनुमान मंदिर के पास नाले का पानी बना आफ़त, मूसलाधार बारिश से आरा डूबा, नगर निगम पर उठे सवाल

Bihar News: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आरा शहर की सूरत बिगाड़ दी है। मुख्य मार्गों से लेकर गलियों तक जलजमाव की स्थिति बन गई है।

Bihar News: हनुमान मंदिर के पास नाले का पानी बना आफ़त, मूसला
नाले का पानी बना आफ़त, मूसलाधार बारिश से आरा डूबा, नगर निगम पर उठे सवाल- फोटो : REPORTER

Bihar News: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आरा शहर की सूरत बिगाड़ दी है। मुख्य मार्गों से लेकर गलियों तक जलजमाव की स्थिति बन गई है। शहर का रमना मैदान, जज मोड़, बाबू बाजार रोड समेत लगभग हर मोहल्ला बारिश के पानी और नालों की गंदगी से जूझ रहा है।

सबसे गंभीर हाल रमना स्थित हनुमान मंदिर के पास देखने को मिला, जहां नाले का गंदा पानी सड़कों पर फैल गया। मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालु और आसपास के स्थानीय लोग बदबू, गंदगी और मच्छरों के प्रकोप से बेहाल हैं। कई जगहों पर दोपहिया और चौपहिया वाहन पानी में धंसते हुए गुजर रहे हैं, जबकि पैदल चलना लगभग असंभव हो गया है।

मंदिर के पुजारी सुमन बाबा ने प्रशासन पर नाराज़गी जताते हुए कहा, “हर बारिश में यही हाल होता है। नालों की सफाई का दावा सिर्फ़ कागज़ों तक सीमित रहता है। नगर निगम ने कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला है। अगर यही हाल रहा तो विधानसभा चुनाव में जनता अपना जवाब देगी।”

स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश ने नगर निगम की लापरवाही की पोल खोल दी है। नालों की सफाई समय पर न होने से गंदा पानी गलियों और घरों तक घुस गया है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह हालात और भी खतरनाक बनते जा रहे हैं।

शहरवासियों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द जलनिकासी की व्यवस्था करे और स्थायी समाधान निकाले, ताकि हर साल दोहराई जाने वाली इस समस्या से लोगों को राहत मिल सके।

रिपोर्ट- आशीष कुमार