Bihar Crime : नशे में धुत पति ने पत्नी पर चलाई गोली, इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
Bihar Crime : भोजपुर में शराब के नशे में धुत पति ने विवाद के बाद पत्नी को गोली मार दी. जिसके बाद जख्मी पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.......पढ़िए आगे
ARA : बिहार के भोजपुर जिले में शराब के नशे ने एक हंसते-खेलते परिवार में जहर घोल दिया है। जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के खैरा गांव में एक शराबी पति ने अपनी ही पत्नी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं घायल महिला को आनन-फानन में आरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।
मृतका की पहचान खैरा गांव निवासी लवली कुमारी के रूप में हुई है, जो आकाश कुमार की पत्नी बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, लवली अपने घर में रोजाना की तरह घरेलू काम निपटा रही थी। इसी बीच उसका पति आकाश कुमार शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। नशे में चूर आकाश ने बिना किसी बड़ी बात के अचानक अपनी पत्नी पर फायरिंग कर दी, जिससे लवली लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी।
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे, जिन्होंने खून से लथपथ लवली को तत्काल इलाज के लिए आरा शहर स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि पति अक्सर शराब पीकर घर में झगड़ा करता था, लेकिन इस बार उसने इस तरह के खौफनाक कदम की हद पार कर दी। आरोपी पति घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।
अस्पताल में महिला का उपचार कर रहे प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि महिला को एक गोली लगी थी। डॉक्टर ने सफल ऑपरेशन के बाद गोली को शरीर से बाहर निकाल दिया है। हालांकि, अत्यधिक खून बह जाने के कारण उन्हें तुरंत ब्लड की जरूरत है, जिसका इंतजाम किया जा रहा है। फिलहाल महिला की स्थिति स्टेबल (स्थिर) है और उन्हें अगले 48 घंटों के लिए विशेष ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के परिजनों का बयान दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर बिहार में शराबबंदी के बीच शराब की उपलब्धता और घरेलू हिंसा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आशीष की रिपोर्ट