Bihar News: भोजपुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पार, बाढ़ के पानी में डूबने किसान की हुई मौत

Bihar News: बाढ़ के तेज बहाव में बहकर एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.....पढ़िए आगे

Bihar News: भोजपुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पार,
किसान की डूबने से मौत - फोटो : ASHISH

Ara: भोजपुर जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते हुए खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। नदी के उत्थान के कारण कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। इसी बीच बाढ़ के तेज बहाव में बहकर एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, धोबहा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी किसान मुन्ना सिंह अपने एक दोस्त के साथ घर से निकले थे। गांव के काली मंदिर के समीप अचानक बाढ़ के पानी के तेज बहाव में वह फंस गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में मुन्ना सिंह बह गए और उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मृतक के चाचा जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मुन्ना सिंह रोज़ की तरह बाहर गए थे, लेकिन अचानक पानी के तेज बहाव में आने से यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी और बाढ़ के पानी के गांवों में घुसने से प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। ग्रामीण इलाकों में बाढ़ से बचाव के लिए लगातार गश्त और राहत कार्य जारी हैं।

रिपोर्टर आशीष कुमार