Bihar News: आरा में दिनदहाड़े गोलीबारी से हड़कंप, बेखौफ अपराधियों ने बालू माफिया को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला आरा का है। जहां बेखौफ अपराधी ने बालू माफिया को गोली मार दी है...

आरा में गोलीबारी
आरा में गोलीबारी- फोटो : reporter

Bihar News: आरा जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सखुआ कॉम्प्लेक्स के समीप शुक्रवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने जमीन कारोबारी को गोली मार दी। जख्मी कारोबारी को गोली बाएं पैर में अंगूठा के पास लगी है। जिससे वह जख्मी हो गए। इसके बाद उदवंतनगर गश्ती पुलिस के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सखुआ गांव निवासी स्व.मुनेश्वर सिंह के 66 वर्षीय पुत्र राम नारायण सिंह है। वह पेशे से जमीन कारोबारी है और सुखआ कॉम्प्लेक्स के मालिक है।

दिनदहाड़े बालू माफिया को ठोका

घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। इधर जमीन कारोबारी राम नारायण सिंह ने बताया कि वह बाइक से अपने गांव से पियनिया बाजार पान खाने के लिए आए थे। पान खाने के बाद जब वापस सखुआ गांव स्थित अपने सखुआ कॉम्प्लेक्स के पास पहुंचे। तभी एक बाइक सवार दो बदमाश आए और उन पर फायरिंग कर दी। तभी वह बाइक से गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों द्वारा उनकी बाइक की चाभी छीन ली गई। जब उन्होंने पूछा कि कौन हो भाई, क्यों मार रहे हो, क्या बात है। इसी बात पर उनके द्वारा दोबारा फायरिंग कर दी गई। जिसमें फायरिंग के दौरान उनके बाएं पैर के अंगूठे में गोली लग गई। जब आसपास के लोग उनकी तरफ आने लगे। तभी दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले। 

दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम 

उन्होंने बताया कि बदमाशों में एक ने अपने सिर पर हेलमेट पहन रखा था। जबकि दूसरे का मुंह खुला हुआ था और वह सांवले रंग का था। इसके बाद सूचना पाकर उदवंतनगर की गश्ती पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी तरफ जख्मी जमीन कारोबारी राम नारायण सिंह ने गांव में अपने किसी भी व्यक्ति से एवं जमीन संबंधित मामले में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है। 

दो माह पहले मांगी गई थी रंगदारी 

इसके अलावा उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व  उनसे एक व्यक्ति द्वारा हर महीने 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। नहीं देने पर उन्हें कहा गया था कि मैं तुम्हें यहां रहने नहीं दूंगा। इसी बात को लेकर उन्होंने उक्त व्यक्ति पर खुद को गोली मरवाने की आशंका जताई है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

आरा से आशीष की रिपोर्ट