Bihar News : महिला होमगार्ड जवान के बेटे ने फांसी का फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी, माँ का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, अस्पताल में भी देती रही सीपीआर

ARA : बिहार के आरा सदर अस्पताल में उस वक्त कोहराम मच गया। एक होमगार्ड की महिला जवान बदहवास होकर छटपटाने लगी। महिला जवान बार बार अपने बेटे के शव के पास जाती और उसे सीपीआर देती रही। उसे सहसा विश्वास नहीं हो रहा था की उसका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है। महिला का रोना देखकर अस्पताल का माहौल भी गमगीन हो गया।
बिहार के आरा में एक 15 साल के लड़के ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोडना रोड के निवासी संतोष कुमार का 15 वर्षीय पुत्र मोहित राज है। अस्पताल लाने के बाद मोहित की मां भगवान से प्रार्थना करती रही। अपने बेटे को सीपीआर बार बार देती दिखी। मुंह में सांस देती दिखी। लेकिन तब तक मोहित की मौत हो चुकी थी।
मोहित की मां होम गार्ड सिपाही है और वर्तमान में जिला समाहरणालय में कार्यरत है। मोहित की मां ने बताया कि वो ड्यूटी कर रही थी। उन्हें कुछ भी नहीं पता है। मोहित स्कूल से आने के बाद अपने कमरे में था, जब घर के दूसरे सदस्य मोहित के कमरे में गए तो देखा मोहित ने फंखे से लटककर खुदकुशी कर ली है। जिसके बाद परिजनों ने मोहित को आरा सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
हालांकि मोहित ने आत्महत्या क्यों किया है। यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। दूसरी तरफ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आरा से आशीष की रिपोर्ट