Bihar news: ट्रेन की चपेट में आने से महिला शिक्षक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar news: ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला शिक्षक खुशबू कुमारी की मौत हो गई।...

Bhojpur: जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। गड़हनी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला शिक्षक की मौत हो गई। मृतका की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के जैन कॉलेज पूर्वी कनकपुरी मोहल्ले निवासी मनीष कुमार की 28 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है।
मृतका के मामा अमित कुमार ने बताया कि खुशबू कुमारी गड़हनी के बेरथ प्लस टू हाई स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। शुक्रवार की सुबह वह हमेशा की तरह आरा से गड़हनी स्कूल के लिए निकली थीं। गड़हनी स्टेशन पर उतरने के बाद ट्रैक पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत रेल पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया।
खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
युवती शिक्षिका की असामयिक मौत से गड़हनी और आरा क्षेत्र में शोक की लहर है। सहकर्मी शिक्षक और छात्र-छात्राएं भी इस हादसे से आहत हैं।रेल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट- आशीष कुमार