Ara News: यातायात नियमों के उल्लंघन पर वसूला गया जुर्माना,वसूला गया दो लाख 46 हजार हर्जाना

Ara News: जाम से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर यातायात पुलिस लगातार सक्रिय है .व

traffic rules compensation
नियमों के उल्लंघन पर वसूला गया जुर्माना- फोटो : Reporter

Ara News: आरा आरा शहर में हर रोज लग रहे जाम से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर यातायात पुलिस लगातार सक्रिय है .वही भोजपुर के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात थाना द्वारा शिवगंज मोड़ के पास बड़े पैमाने पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें दोपहिया वाहन, चारपहिया वाहन, नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहन तथा दोपहिया वाहनों के साइलेंसर में छेड़छाड़ करने वालों के विरुद्ध जुर्माना लगाया गया। कुल 172 वाहनों की जांच की गई, जिसमें कुल 2,46,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

भोजपुर पुलिस आप सभी से आग्रह करती है कि बिना हेलमेट के सड़क पर यात्रा न करें। यात्रा के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें। सड़क पर जाम की समस्या से बचने के लिए वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें और अनावश्यक रूप से सड़क पर गाड़ियाँ न लगाएं।

रिपोर्ट आशीष कुमार