Road Accident In Bihar: आरा में भीषण सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन सहित पांच आये चपेट में, विदाई के बाद वापस आ रही थी बारात

Road Accident In Bihar: आरा में विदाई से वापस लौट रहे दूल्हा-दुल्हन सड़क हादसे के शिकार हो गए। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

सड़क हादसा
सड़क हादसा - फोटो : reporter

Road Accident In Bihar: भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरौल पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को एक बारात की गाड़ी और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजमलडीह गांव से बारात अगिआंव थाना क्षेत्र के इनरपतपुर गांव गई थी। बारात संपन्न होने के बाद जब सभी लोग वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। लौटते समय बारात की गाड़ी अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई।

दूल्हा दुल्हन हादसे का शिकार

घायलों में दुल्हन ललिता देवी, दूल्हा मोनू कुमार, प्रतिमा कुमारी (उम्र 8 वर्ष), सिवानी कुमारी (7 वर्ष) और वाहन चालक सोनू सिंह (ग्राम- चिलबिलिया, थाना- पिरो) शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।

आरा से आशीष की रिपोर्ट