Bihar Crime : बिहार चुनाव के बीच उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, लग्जरी कार पर लोड लाखों की विदेशी शराब किया बरामद, मौके से चालक को किया गिरफ्तार

Bihar Crime : बिहार चुनाव के बीच उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवा

ARA : जिला पदाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी एवं वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब उत्तर प्रदेश से वैशाली ले जाया जा रहा है। निरीक्षक मद्यनिषेध प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनायी गई। 

छापेमारी टीम को बक्सर पटना फोरलेन पर कायमनगर ओवर ब्रिज NH-922 के पास, थाना-गीधा, जिला-भोजपुर में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली। वाहन जाँच के क्रम में शक के आधार पर एक हुंडई क्रेटा कार को रोका गया। कार की जाँच करने पर वाहन के अंदर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। उक्त वाहन पर निबंधन संख्या अंकित नहीं पाया गया। 

वाहन के चालक राहुल कुमार, पे०-स्व० रामवृक्ष राय, सा०-पकौली, थाना-विदूपुर, जिला-वैशाली, बिहार को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाही  हेतु न्यायालय को सुपुर्द किया जा रहा है। उक्त वाहन से 8 PM Special blended of scotch Whisky 180 ml का 480 पीस, After Dark Blue Rare grain Whisky 180ml का 576 पीस, Royal Stage Suprior Whisky 750ml का 24 पीस एवं Officer's choice original whisky 180ml का 288 पीस जो  कुल 1368 पीस में 259.920 लीटर जप्त किया गया। 

जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 4 लाख के करीब आँका गया। जप्त शराब को उत्तर प्रदेश से वैशाली ले जाया जा रहा था। छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा, के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे।

आरा से आशीष की रिपोर्ट