Bihar News : भोजपुर जिले के राजापुर गाँव में पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह के पिता के पुण्यतिथि समारोह में हुए शामिल

Bihar News : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भोजपुर जिले के राजापुर गाँव पहुंचे. जहाँ वे पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह के पिता के पुण्यतिथि समारोह में शामिल हुए.....पढ़िए आगे

Bihar News : भोजपुर जिले के राजापुर गाँव में पहुंचे राज्यपाल
आरा पहुंचे राज्यपाल - फोटो : ASHISH

ARA : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड के राजापुर गांव पहुंचे, जहां वे बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य रणविजय सिंह के पिता स्वर्गीय रणधीर कुमार सिंह के पहली पुण्यतिथि में शामिल हुए. सड़क मार्ग से पटना से रणविजय सिंह के गांव राजापुर पहुंचे राज्यपाल ने स्वर्गीय रणधीर सिंह के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी, 

वही इस कार्यक्रम में उपस्थित इलाहाबाद से आए हुए परम पूज्य संत प्रेम प्रकाश दुबे के द्वारा सुंदरकांड पाठ की मनोरम प्रस्तुति दी गई. जिसको सुनकर राज्यपाल बहुत खुश नजर आए. वहीं उन्होंने रणधीर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की आज वह हमारे बीच नहीं है. लेकिन उनकी स्मृतियां आज भी जिंदा है. क्योंकि इंसान के स्वर्गवासी हो जाने के बाद उनकी स्मृतियां ही जिंदा रहती है. 

कहा की उनको आज यहां पहुंच कर बहुत ही सुखद अनुभूति हो रही है कि वह एक प्रखर समाजसेवी समाज के हितों की रक्षा करने वाले व्यक्ति थे. वही आज उनकी पूर्ण स्मृति में इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. इसके लिए उनके पुत्र बधाई के पात्र हैं. क्योंकि वह जीवन पर्यंत समाज की सेवा में लग रहे. वही सुंदरकांड के पाठ को सुनकर राज्यपाल ने कहा कि यही तो जीवन का असली सुख है. 

वही इस मौके पर अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व विधान पार्षद रण विजय कुमार सिंह ने कहा कि आज पिताजी हमारे बीच नहीं है.. लेकिन उनका आशीर्वाद स्नेह उनकी स्मृतियां आज भी हमारे बीच है. क्योंकि वह हमेशा दीन दुखियों लाचारों के बीच उनकी सेवा में लग रहे और भी आज भी हमारे लिए आदर्श हैं.

आरा से आशीष की रिपोर्ट