Bihar News : बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित हमलों के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन, मोहम्मद यूनुस का किया पुतला दहन
ARA : बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित हमलों और अत्याचारों के विरोध में मंगलवार को पीरो नगर के आरा–सासाराम मुख्य राजकीय पथ 102 स्थित लोहिया चौक पर सर्व समाज हिन्दू संगठन के बैनर तले आक्रोश प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के अंतरिम मुखिया मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। यह आक्रोश प्रदर्शन बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने और वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं को समान अधिकार दिलाने की मांग को लेकर आयोजित किया गया था। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे वहां रह रहे अल्पसंख्यकों में भय का माहौल व्याप्त है।
प्रदर्शनकारियों ने हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की कथित मॉब लिंचिंग की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि 18 दिसंबर को उसे झूठे आरोप में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डाला गया। बताया गया कि दीपू दास एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था और उस पर ईशनिंदा का गलत आरोप लगाया गया था, जिसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से बांग्लादेश में सांप्रदायिक तनाव और बढ़ गया है। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पिछले डेढ़ वर्ष से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इसमें मंदिरों में तोड़फोड़, हिंदू महिलाओं का उत्पीड़न, हिंदू पुरुषों की हत्या और व्यापारियों से लूटपाट जैसी घटनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस मुद्दे पर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से अपील की कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कूटनीतिक कदम उठाए जाएं। साथ ही मांग की गई कि चटगांव, खुलना और बरिशाल जैसे क्षेत्रों को अलग कर हिंदुओं के लिए एक स्वतंत्र राष्ट्र “दक्षिण सनातनी बंग्ला” की स्थापना पर विचार किया जाए। आक्रोश प्रदर्शन सह पुतला दहन कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी धीरू सिंह, अमित गुप्ता, योगेंद्र बजरंगी, , दीपक आर्य, अभिषेक कुमार, अमित बकुली, दिव्य प्रकाश तुसी, मनीष यादव, सत्यम केशरी, मीनू सिंह, गांधी जी केशरी, संजय केशरी, संदीप, दिलीप, मोहन जी, वीरू उपाध्याय, नंदू शर्मा, विकास पांडे समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहा और पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए था।
वहीँ सासाराम में पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे सुनियोजित हमले एवं हिंसा के खिलाफ मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन हुआ। शहर के शिव घाट मंदिर से सैकड़ो की संख्या में निकले विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहले शहर की सड़कों पर एक आक्रोश मार्च निकाला, जो रौजा रोड, करगहर मोड़, काली स्थान, प्रभाकर मोड होते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहे तक पहुंचा और फिर कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर नारेबाजी की। दरअसल बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू लगातार मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। बीते दिनों भी बांग्लादेश में एक हिंदू नेता दीपू चंद्र दास की बीच सड़क पर नृशंस हत्या कर दी गई थी, जिसके खिलाफ आज विश्व परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी जय श्रीराम और बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो जैसे नारे भी लगा रहे थे।
बड़ी संख्या में पोस्ट ऑफिस चौराहे पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी कट्टरपंथियों और जिहादी मानसिकता के पालनहार बांग्लादेशी प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के स्वामी रणजितेशानंद ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है। जिस तरह दीपु चंद्र दास की नृशंस हत्या हुई है, उससे मानवता शर्मशार हुआ है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय एवं भारत सरकार से भी मामले में संज्ञान लेते हुए बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की बात कही, ताकि वहां रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों के जान-माल और धार्मिक स्वतंत्रता की सुरक्षा सुनिश्चित हो। वहीं भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल जिला संयोजक चंदन गुप्ता, जिला सुरक्षा प्रमुख गोलू दूबे, नगर संयोजक सानू तिवारी, गौतम कुमार, हिमांशु कुमार, आदित्य तिवारी, मंदीप कुमार, बिट्टू कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आरा से आशीष और सासाराम से रंजन की रिपोर्ट