Bihar Crime News : भोजपुर में हैवान बना सनकी पति, पत्नी के साथ मिलकर खाया मुर्गा-भात, फिर गला रेतकर की हत्या, फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी

Bihar Crime News : भोजपुर में हैवान बना सनकी पति, पत्नी के स

ARA : बिहार के भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर गांव में गुरुवार की रात एक दर्दनाक घटना हुई, जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और फिर उसी कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान राजेश गुप्ता (34) और उनकी पत्नी सोनी देवी (29) के तौर पर हुई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश रौशन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी बुलाई गई जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है।

घरेलू कलह और नशे की लत बनी वजह

पारिवारिक सूत्रों और मृतका की मां के अनुसार, इस वीभत्स घटना के पीछे घरेलू कलह और राजेश गुप्ता की नशे की लत बताई जा रही है। राजेश गुप्ता कथित तौर पर नशे की हालत में अपनी पत्नी सोनी देवी के साथ मारपीट किया करते थे। गुरुवार की रात राजेश ने इस वारदात को अंजाम देने की पूरी तैयारी कर रखी थी। उन्होंने अपने दोनों बच्चों (13 वर्षीय बेटी रूपाली और 8 वर्षीय बेटा प्रेम) को उनकी दादी के साथ रात में सोने के लिए दूसरे मकान में भेज दिया था। इसके बाद कमरे को अंदर से बंद करके, उन्होंने पहले पत्नी सोनी देवी को जमीन पर लिटाकर बेरहमी से उनका गला काटा। पत्नी को तड़पता हुआ देखकर, राजेश ने तुरंत खुद पंखे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

विधानसभा चुनाव में वोट देने आई थी पत्नी

मृतका सोनी देवी की मां रंजू देवी ने बताया कि उनकी बेटी गुरुवार को विधानसभा चुनाव में वोट देने के लिए ही ससुराल आई थी। उन्होंने गुरुवार रात को सोनी से बात की थी, जिस दौरान सोनी ने बताया था कि वह खाना बना रही है और दामाद बाहर गए हैं। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था और नशे की हालत में दामाद उनकी बेटी के साथ मारपीट भी करते थे। वहीं, मृतक राजेश गुप्ता की मां जानकी देवी ने बताया कि गुरुवार को पति-पत्नी ने वोट दिया, फिर बेटा बाजार से जलेबी, समोसा और मैगी लाया। शाम में दोनों ने मिलकर मुर्गा बनाया और सभी ने साथ में खाना खाया। रात 10 बजे वह बच्चों को लेकर घर से कुछ ही दूरी पर स्थित अपने दूसरे मकान में सोने चली गईं।

सुबह हुआ घटना का खुलासा

शुक्रवार की सुबह जब जानकी देवी पुराने घर पर आईं और कमरे का दरवाज़ा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने बेटे को आवाज़ दी, लेकिन सन्नाटा रहा। इसके बाद, उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया। परिवार के सदस्यों ने सीढ़ी लगाकर अंदर जाकर दरवाज़ा खोला, तो कमरे में दोनों पति-पत्नी मृत अवस्था में पाए गए। इस भयावह दृश्य को देखकर परिवार सदमे में आ गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, राजेश गुप्ता सूरत की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे, जबकि सोनी देवी पिछले 4 साल से बच्चों के साथ गांव में ही रह रही थीं और पिछले 4 महीने से बिहटा में एक धागा फैक्ट्री में काम कर रही थीं।

2013 में हुई थी शादी, पीछे छूट गए दो बच्चे

राजेश और सोनी की शादी वर्ष 2013 में हुई थी और उनके दो मासूम बच्चे हैं – 13 साल की बेटी रूपाली और 8 साल का बेटा प्रेम। सोनी देवी का मायका पटना जिला के चैनपुरा दरियापुर गांव में है। अपनी पढ़ाई के लिए बच्चों को साथ रखने के कारण उन्होंने बिहटा में किराए पर कमरा भी लिया हुआ था। इस जघन्य घटना के बाद अब दोनों बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जाँच में जुट गई है। गाँव में इस आत्मघाती हत्याकांड को लेकर तनाव और गहरा सदमा व्याप्त है।  

आरा से आशीष की रिपोर्ट