पांच लाख इनामी बदमाश के घर चौथी बार कुर्की–जब्ती, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई

पांच लाख इनामी बदमाश के घर चौथी बार कुर्की–जब्ती, भारी पुलिस

Arrah - भोजपुर  कांड संख्या 753/20 के प्राथमिकी अभियुक्त और पांच लाख रुपये के इनामी कुख्यात दीपक पांडेय के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। गुरूवार को  तरारी थाना के भकुरा गाँव स्थित दीपक पांडेय, पिता रवींद्र पांडेय के घर पर विधिवत कुर्की–जब्ती की कार्रवाई की गई। यह उसके घर की चौथी कुर्की–जब्ती है, जो उसकी लगातार फरारी और आपराधिक गतिविधियों के मद्देनज़र की गई है।

कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था। टीम में नावादा थाना के एसआई चंदेश्वर कुमार, एसआई राजू कुमार, तरारी थाना के एसआई हर्ष कुमार, एसआई बिनोद राम, एसआई रियंका कुमारी के साथ दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने घर के सामानों की सूची बनाकर जब्ती की औपचारिकताएं पूरी कीं और आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दीपक पांडेय लंबे समय से फरार चल रहा है तथा उसके ऊपर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। लगातार कुर्की–जब्ती के बावजूद उसके आत्मसमर्पण न करने से पुलिस ने उसके आर्थिक और सामाजिक प्रभाव को खत्म करने की रणनीति अपनाई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान गांव में तनावपूर्ण वातावरण रहा, लेकिन पुलिस की भारी मौजूदगी के कारण स्थिति नियंत्रण में रही। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और दीपक पांडेय को जल्द गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, जब तक कि इनामी अपराधी कानून के सामने हाजिर नहीं होता।

रिपोर्टर आशीष कुमार भोजपुर आरा