Bihar politics - लंबे समय बाद पटना से बाहर निकले लालू यादव, पूर्व विधायक के पिता की पुण्यतिथि में हुए शामिल, गाड़ी में बैठ लिया लौंडा नाच का आनंद
Bihar politics - लंबे समय बाद लालू यादव पटना से बाहर निकले हैं आज वह भोजपुर के अगियांव पहुंचे, जहां पूर्व विधायक के पिता की पुण्यतिथि में शामिल हुए।

Arrah - राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज भोजपुर जिले के अगिआंव पहुंचे, जहां की संदेश के विधायक किरण देवी एवम संदेश के पूर्व विधायक अरूण कुमार यादव के पिता भुवनेश्वर प्रसाद यादव के दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।
लालू यादव के पहुंचते ही हजारों समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया और जिंदाबाद के नारे लगाए, इस दौरान राजद सुप्रीमो ने भुनेश्वर प्रसाद यादव के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवम हवन यज्ञ में शामिल हुए,इस दौरान 50 हजार से ज्यादा लोगों के लिये प्रसाद बनाया गया है और लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
वहीं इस मौके पर भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। साथ अगियांव स्थित विधायक के आवास पर प्रसिद्ध गोंड नाच के साथ लौंडा नाच का आयोजन किया गया था। जिसका आनंद राजद सुप्रीमो ने लिया जिसका लालू यादव ने आंनद लिया।
इस मौके पर अरुण कुमार यादव कहा कि आज पिताजी की कमी बहुत खलती है। आज वे नहीं है। लेकिन उनकी स्मृतियां जिंदा है और आज उनके पुण्यतिथि के मौके पर हमारे अभिभावक लालू प्रसाद यादव पहुंचे थे। यह काफी सौभाग्य की बात है।
रिपोर्ट - आशीष श्रीवास्तव