Birth Anniversary : बखोरापुर में स्वर्गीय द्वारिका सिंह की 119 वी जयंती समारोह का हुआ आयोजन, जदयू नेता छोटू सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने किया शिरकत
Birth Anniversary : बखोरापुर में दिवंगत द्वारिका सिंह की 119 वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और चित्र पर माल्यार्पण किया....पढ़िए आगे

ARA : स्वर्गीय द्वारिका सिंह की उनके पैतृक गांव बखोरापुर में 119 वी जयंती समारोह मनाई गई. इस मौके पर बखोरापुर मंदिर प्रांगण में भव्य तरीके से कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. जिसमें बरिसवन तथा बलिया की टीम ने हिस्सा लिया. मां काली मंदिर मंच से इस मौके पर कुल 551 लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होटल मौर्या के जीएम तथा जय मां काली बखोरापुर वाली मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बीडी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.
कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह गोपाल ने किया तथा सभी आगंतुक अतिथियां को माता का चुनरी माला तथा प्रसाद देकर बी0डी0 सिंह, सुनील सिंह एवं मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा द्वारा सम्मानित किया गया. संबोधित करते हुए बीडी सिंह ने कहा कि द्वारिका सिंह के बताए मार्गो पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. आज उन्हीं का संस्कार है की सुनील सिंह गोपाल इतने बड़े आयोजन करने में सफल हुए. सुनील सिंह गोपाल ने कहा कि यह सब जय मां काली बखोरापुर वाली की कृपा है तथा मेरे माता-पिता का आशीर्वाद है की कितना भी बड़ा कार्य करने में कोई थकान महसूस नहीं होता.
मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने बताया द्वारिका सिंह समाज के हर तबके के लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते थे. इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर कर्नल राणा प्रताप सिंह, जदयू महासचिव छोटू सिंह, गोल्डमैन प्रेम सिंह, लक्ष्मण तिवारी, रवि शंकर सिंह, सोनाली सिंह, रामनाथ चौरसिया, प्रो0 के के सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. वहीँ समारोह में सुबोध यादव, अमर सिंह, मनोज सिंह, मुकेश सिंह, युवा जिला अध्यक्ष विशाल सिंह, राजू सिंह, लोग सिंह, छोटू चौधरी, दिनेश ओझा एवं नारायण सिंह की उपस्थिति रही.