Bihar News: बिहार में लग्जरी कार से शराब की तस्करी, भारी मात्रा में लाल पानी जब्त, पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार

Bihar News: बिहार में मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग को बड़ी उपलब्धि मिली है। उत्पाद विभाग की टीम ने लग्जरी कार से भरी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

अवैध शराब बरामद
अवैध शराब बरामद - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के आरा में मद्यनिषेध और उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्पाद विभाग ने लग्जरी कार से भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल, जिलापदाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश  कि ओर से महिंद्रा xuv 5oo कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब भोजपुर में जा रहा है।

सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। बक्सर पटना फोर लेन पर दौलतपुर ओवर ब्रिज के पास, (थाना-आरा मुफ्फसिल, जिला-भोजपुर) में एक उजाले की रंग के  महिंद्रा xuv 5oo कार की जाँच करने पर कार के अंदर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। कार पर निबंधन संख्या-BR22P-3811 अंकित  पाया गया। कार के चालक शेखर कुमार ,पे०-संजय प्रसाद, सा०-न्यू शीतल टोला आरा, थाना- आर नवादा, जिला-भोजपुर, बिहार, के साथ एक और व्यक्ति अभिषेक कुमार राय ,  पे०-संजय राय, सा०-राजापुर, थाना- सिमरी, जिला-बक्सर, बिहार, को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। 

जानकारी अनुसार उक्त वाहन से Royal Stage Whisky 750 ml  का पीस, Royal Stage Whisky 375 m का पीस,  8 PM Special  Whisky 180 ml  का 480 पीस,  8 PM Special  Whisky 375 ml का 48  पीस एवं Kingfisher extr strong Bear 500 ml का  240 पीस, जो की 1104  पीस मे कुल 386.400 लीटर होता है। जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब 05 लाख के करीब आँका गया। जब्त शराब को उत्तर प्रदेश से भोजपुर में लाया जा रहा था। छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा, एवं सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार,के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान सामिल थे।

आरा से आशीष की रिपोर्ट