Love Affair:आधी रात को चढ़ा आशिकी का नशा, छत से उतरा प्रेमी, सपनों के महल पर परिवारवालों ने मारा हाथ,पंचायत ने सुना दिया ये फरमान, प्यार किया तो डरना क्या… लेकिन पकड़े गए तो करना क्या?
Love Affair: चोरी-छिपे मिलने गए आशिक़ को जब पकड़ा गया तो इश्क़ का चार्जशीट तैयार हुआ और सज़ा सुनाई गई, सजा थी ....

Love Affair: कहते हैं इश्क़ अंधा होता है लेकिन भोजपुर के रामपुर-मिल्की गांव में इश्क़ आधी रात को सीढ़ी लेकर आया ।चोरी-छिपे मिलने गए आशिक़ को जब पकड़ा गया तो इश्क़ का चार्जशीट तैयार हुआ और सज़ा सुनाई गई, सजा थी कैद -ए- निकाह की.... सुबह पंचायत में मंडप सज गया। मामला इतना फिल्मी कि लोग बोले “कसम गली बॉय की, यहां तो पूरा ‘गांव बॉय’ बन गया!”
बड़हरा के फरना गांव निवासी अनिल कुमार को अपनी प्रेमिका करीना कुमारी के बिना चैन नहीं था। आठ महीने से चल रहे रोमांस ने उसे 13 अगस्त की आधी रात को प्रेमिका के घर पहुंचा दिया। लकड़ी की सीढ़ी सहारे छत पर चढ़ते ही इश्क़ की ‘रोमियो-जूलियट’ वाली कहानी गांव में लाइव हो गई। करीना के कमरे में सपनों का महल बन ही रहा था कि सुबह चार बजे मां की नींद टूट गई। मां ने जो नज़ारा देखा, उस पर चीख पड़ीं—और देखते ही देखते पूरा मोहल्ला छत पर चढ़े आशिक़ का तमाशा देखने आ गया।
ग्रामीणों ने अनिल को पकड़कर बंधक बना लिया। सुबह होते ही वर पक्ष को बुलाया गया और पंचायत बैठ गई। चर्चा चली “बेटा मोहब्बत करेगा तो गांव काहे चुप बैठे?” आखिरकार पंचों ने फ़ैसला सुनाया “प्रेम-प्रसंग झगड़े में नहीं बदलेगा, सीधे शादी में बदलेगा।बस फिर क्या था 14 अगस्त की सुबह बिना पंडित के पंचों ने ही मंडप सजवा दिया। गांव की औरतें मंगलगीत गाने लगीं और ‘चट मंगनी पट ब्याह’ की मिसाल पेश हो गई।
इधर, अनिल के पिता इस ‘बिना मुहूर्त’ वाली शादी से नाखुश थे। उन्होंने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। लेकिन पुलिस ने मामला समझा और कहा “दोनों परिवार राज़ी हैं तो सरकार को काहे दिक्कत?” आखिरकार हंगामे के बीच भी वरमाला, सिंदूर और सात फेरे पूरे कराए गए। करीना अब विधिवत अनिल की दुल्हन बनकर ससुराल जा चुकी है।
इस ‘इमरजेंसी शादी’ का वीडियो अब सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल हो रहा है। गांव में चर्चा है कि “प्यार किया तो डरना क्या… लेकिन पकड़े गए तो करना क्या? शादी!”
पूर्व मुखिया शत्रुघ्न यादव के मुताबिक, पंचायत की मैराथन बैठक के बाद ही ये अनोखी शादी संभव हो सकी। वर पक्ष ने भी आखिरकार हार मान ली और खुशी-खुशी बारात लेकर चला गया।
भोजपुर की इस अनोखी घटना ने बता दिया कि अब प्यार पर पंचायत का स्टाम्प भी लग सकता है। चोरी-छिपे मिलने गए आशिक़ को जब पकड़ा गया तो इश्क़ का चार्जशीट तैयार हुआ और सज़ा सुनाई गई सात जन्मों का बंधन।गांव वाले कह रहे हैं कि आधी रात का आशिक़ जब छत से उतरा, तो सुबह दूल्हा बनकर ही घर से निकला। बहरहाल मोहब्बत अदालत नहीं, बल्कि पंचायत के कटघरे से होकर गुज़री और फटाफट शादी में तब्दील हो गई।