Bihar Crime: असामाजिक तत्वों ने खलिहान में लगाई आग, किसान की मेहनत जलकर हुई राख, लाखों का हुआ नुकसान

Bihar Crime: एक बार फिर असामाजिक तत्वों की करतूत ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है।

Bihar Crime: असामाजिक तत्वों ने खलिहान में लगाई आग, किसान की
खलिहान में लगी आग - फोटो : SOCIAL MEDIA

Ara : जिले में एक बार फिर असामाजिक तत्वों की करतूत ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। बड़गांव गांव में अंधेरे का फायदा उठाकर शरारती तत्वों ने एक किसान के खलिहान में आग लगा दी, जिससे मेहनत की पूरी फसल देखते ही देखते राख में तब्दील हो गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में अफरातफरी मच गई और हर चेहरा गुस्से व बेबसी से भरा नजर आया।

घटना बड़गांव गांव निवासी किसान भुटेली शाह के खलिहान से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि भुटेली शाह ने दिन-रात की कड़ी मेहनत के बाद करीब चार बीघा से अधिक खेत में लगी धान की फसल काटकर खलिहान में सुरक्षित रखी थी। हजारों की संख्या में धान के बोझे खलिहान में जमा थे, जिन्हें आग के हवाले कर दिया गया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरा खलिहान धू-धू कर जल उठा और किसान की महीनों की मेहनत चंद मिनटों में खाक हो गई।

आग लगने की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हजारों धान के बोझे जलकर राख हो चुके थे और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस घटना में किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोग इसे सुनियोजित साजिश बता रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यह आग हादसा नहीं बल्कि जानबूझकर लगाई गई है। असामाजिक तत्वों ने दुश्मनी या किसी पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया हो, ऐसी आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक आग लगाने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित किसान भुटेली शाह का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि यही फसल उनके परिवार की आजीविका का एकमात्र सहारा थी। अब सब कुछ जलकर खत्म हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित किसान को जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिया जाए और दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।

रिपोर्ट- आशीष कुमार