Bihar News: लापता बीएलओ का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

Bihar News: भोजपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।....

Bihar News: लापता बीएलओ का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, परिजनों न
लापता बीएलओ का शव रेलवे ट्रैक पर मिला- फोटो : reporter

Bihar News: भोजपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गड़हनी रेलवे ट्रैक के पास से बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) सुनील प्रसाद उर्फ सूर्य देव नट (40 वर्ष) का शव बरामद किया गया। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी नरवीरपुर गांव निवासी स्वर्गीय बीरबल नट के पुत्र थे।

परिजनों के अनुसार, सुनील प्रसाद 21 अगस्त की सुबह प्रतिदिन की तरह आठ बजे बीएलओ का काम करने के लिए घर से निकले थे। उसके बाद से वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। दिनभर कॉल करने के बावजूद उन्होंने फोन नहीं उठाया। शाम तक घर नहीं लौटने पर गड़हनी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

मोबाइल लोकेशन गड़हनी में ट्रेस होने के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला। करीब एक सप्ताह बाद उनका शव गड़हनी रेलवे ट्रैक से मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक के बेटे प्रिंस कुमार का आरोप है कि गड़हनी थानाध्यक्ष ने उनके पिता को ढूंढने में कोई तत्परता नहीं दिखाई। अगर पुलिस गंभीरता दिखाती तो शायद यह घटना टल सकती थी।

इसी तरह मृतक की बेटी पूजा कुमारी ने बताया कि तीन साल पहले उनके पिता ने गड़हनी गांव के शांति नगर मोहल्ले में एक जमीन खरीदी थी। इसी जमीन को लेकर पिंटू कुमार और विजय शर्मा से विवाद चल रहा था। पूजा ने दावा किया कि दोनों ने कई बार उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी थी।

पूजा ने थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब परिजनों ने उनसे पिता को ढूंढने का आग्रह किया तो उन्होंने टालमटोल किया और कहा कि "गाड़ी करके आओ, तेल डलवाओ, फिर चलेंगे।"

परिजनों ने इस घटना को साजिशन हत्या बताया और दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार