Basera 2 – 25 भूमिहीनों को मिली अपनी जमीन, विधायक विशाल प्रशांत ने सौंपा भूमि का पर्चा, कईयों का बना राशन कार्ड

Arrah - तरारी विधायक विशाल प्रशांत के नेतृत्व में स्थानीय प्रखंड परिसर में मंगलवार को शिविर का आयोजन कर भूमिहीनों के बीच घर बनाने को जमीन की पर्चा व राशन कार्ड के आवेदकों की बीच राशन कार्ड वितरण किया गया। जमीन की पर्चा इमादपुर भुईयां टोला के 25 भूमिहीनों को वितरण किया गया। साथ विभिन्न गावों के दो दर्जन से अधिक जरुरतमंद आवेदकों के बीच राशन कार्ड वितरण किया गया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि जल्द अन्य भूमिहीन वंचितों के बीच में वास जमीन की पर्चा वितरण किया जाएगा। इसके लिए अंचल कार्यालय में तेजी से कागजात तैयार की जा रही है।
मौके पर भारी संख्या में आसपास के गावों के सैकड़ों ग्रामीण अपने समस्याओं व विधायक को अवगत कराया। विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य के एनडीए सरकार की ओर से कई जनहितैषी लाभकारी योजनाएं संचालित की गई है।
कार्यालय में जमा करें आवेदन
उन्होंने कहा वंचितों को हर हाल में योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए हम संकल्पित है। जरुरतमंद अपना आवेदन विधायक कार्यालय में जामा कर दें।उन्हें कार्यालयों की चक्कर लगाने की परेशानी नहीं उठानी पडेगी। मैं अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से उनके घर बैठे लाभ मुहैया कराऊंगा।
युवा विधायक ने कहा कि हाल में ही सरकार ने समाजिक सुरक्षा पेंशन तीन गुणा तक बढा दी है। वहीं 125 यूनिट बिजली विपत्र मांफ कर दी गई है। हर क्षेत्र में बडे पैमाने पर सरकारी नौकरी दी जा रही। बिहार में शिक्षक व सिपाही भर्ती ऐतिहासिक तौर पर किया गया है।आगे भी तेजी से भर्ती कराई जाएगी।