Bihar Crime : आरा में डबल मर्डर के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर जमकर काटा बवाल, आरोपियों पर की कार्रवाई की मांग

Bihar Crime : आरा में डबल मर्डर के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा. जहाँ उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.......पढ़िए आगे

Bihar Crime : आरा में डबल मर्डर के बाद लोगों का फूटा गुस्सा,
लोगों का फूटा गुस्सा - फोटो : SOCIAL MEDIA

ARA : भोजपुर जिले में विधानसभा चुनाव के बीच आरा में हुए दोहरे हत्याकांड ने इलाके में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। शुक्रवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव में अपराधियों ने पिता-पुत्र प्रमोद महतो और प्रियांशु महतो की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग गुस्से में सड़कों पर उतर आए। 

हत्या की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण धोबी घटवा मोड़ पर जमा हो गए और आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। लोग अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आक्रोशित भीड़ नारेबाजी करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग कर रही थी।

जानकारी के अनुसार, मृतक प्रमोद महतो और उनका बेटा प्रियांशु महतो पेशे से मिठाई दुकानदार थे। बताया जाता है कि अपराधियों ने दोनों को बुलाकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पाकर नवादा थाना पुलिस और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक प्रदर्शन जारी रहा। 

इस दोहरी हत्या ने चुनावी माहौल के बीच कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।  वहीं, लोग अब तक गिरफ्तारी न होने से नाराज हैं और न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं।

आरा से आशीष की रिपोर्ट