पति की दूसरी शादी का ज़हर… चंदा ने निगल ली मौत, दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया

Bihar News: पति की दूसरी शादी और आए दिन हो रही मारपीट से आहत एक पत्नी ने ज़हर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।...

पति की दूसरी शादी का ज़हर… चंदा ने निगल ली मौत, दो बच्चों के
पति की दूसरी शादी का ज़हर- फोटो : reporter

Bihar News: आरा जिले में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। पति की दूसरी शादी और आए दिन हो रही मारपीट से आहत एक पत्नी ने ज़हर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान 30 वर्षीय चंदा देवी के रूप में हुई है, जो सिकरहटा थाना क्षेत्र के मोपती गांव निवासी ददन यादव उर्फ मजनू यादव की पत्नी थी।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ददन यादव अपने गांव आया और पत्नी चंदा देवी के साथ मारपीट की। पति की प्रताड़ना और उसके दूसरी शादी करने की घटना से नाराज चंदा ने गुरुवार रात खाना खाने के बाद ज़हर खा लिया। रात भर तड़पती रही और शुक्रवार सुबह जब उसका 11 वर्षीय बेटा सम्राट और 9 वर्षीय बेटा विराट अपनी दादी के साथ कमरे का दरवाजा खोलने पहुंचे तो देखा कि चंदा की मौत हो चुकी है।

घटना की सूचना मिलते ही सिकरहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।

चंदा देवी की शादी प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। ददन यादव और चंदा एक ही स्कूल में पढ़ते थे और परिवार की मर्जी के खिलाफ दोनों ने शादी की थी। शादी के बाद दो पुत्रों के जन्म से जीवन पटरी पर आता दिखा, लेकिन पति का आचरण और दूसरी शादी ने चंदा की दुनिया उजाड़ दी। बताया जाता है कि एक माह पहले चंदा देवी ने महिला थाना में पति के खिलाफ दूसरी शादी और प्रताड़ना को लेकर आवेदन दिया था। पुलिस ने दोनों को बुलाकर समझौता कराया था, लेकिन घरेलू कलह थमी नहीं।

मायके पक्ष की मानें तो चंदा देवी सिकरहटा थाना क्षेत्र के खुटहा गांव निवासी छत्तीस कुमार की बड़ी बेटी थी। बाकी परिवार गुजरात के सूरत में रहता है। चार बहनों में बड़ी चंदा आज मौत को गले लगाकर अपने पीछे दो मासूमों को रोते-बिलखते छोड़ गई।इस घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। मां की मौत और पिता के दूसरी शादी की हकीकत से जूझ रहे दोनों छोटे बच्चों का भविष्य अब सवालों में घिर गया है।

रिपोर्टर-आशीष कुमार