Bihar News : भोजपुर में ट्रक पर लोड विदेशी शराब की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद, मौके से दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Bihar News : भोजपुर में ट्रक पर लोड 16 लाख की विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया है. वहीँ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्रतार किया है......पढ़िए आगे

Bihar News : भोजपुर में ट्रक पर लोड विदेशी शराब की बड़ी खेप प
शराब की बड़ी खेप बरामद - फोटो : ASHISH

ARA : जिला पदाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध  विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध  रजनीश को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश  कि ओर से ट्रक  से भारी मात्रा में विदेशी शराब पटना  बिहार की ओर  जा रहा है। 

सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। बक्सर पटना फोर लेन बामपाली मोड के पास, (थाना-गजराजगंज, जिला-भोजपुर) में एक12 चक्का ट्रक की जाँच करने पर ट्रक के डाले से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। ट्रक पर निबंधन संख्या-BR01GP-2102 अंकित  पाया गया। 

ट्रक के चालक सुनील कुमार ,पे०-सत्येन्द्र  राय, सा०-हरदी छपरा वर्ड नंबर-9, थाना- मनेर, जिला-पटना, बिहार, के साथ एक और व्यक्ति विक्कु कुमार,  पे०-पुलिस राय, सा०-पानापुर, थाना- अकीलपुर, जिला-पटना बिहार, को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द किया जा रहा है। उक्त वाहन से *8 पीएम स्पेशल व्हिस्क 180 एमएल  का 768 पीस, रॉयल स्टैग व्हिस्की 750 ml  का 24 पीस,कोल्ट बियर 500 एमएल  का 192  पीस,  किंगफिशर बियर  500 ml का 168 टू वर्क बियर 500 एमएलका 144 पीस,माउंट 6000 बियर500 एमएल का 1920  पीस एवं आफ्टर डार्क व्हिस्की 180एमएल का 576  पीस, जो की कुल 3792 पीस में कुल 1471.920 लीटर होता है।जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 16 लाख के करीब आँका गया।  जप्त शराब को उत्तर प्रदेश  से पटना ले जाया जा रहा था। 

मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

आरा से आशीष की रिपोर्ट