Bihar News : भोजपुर में दो दिनों से लापता बच्ची की हत्या कर फेंका गया शव पुलिस ने किया बरामद, नाबालिग आरोपी को पिता के साथ किया गिरफ्तार
Bihar News : भोजपुर में दो दिनों से लापता बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया है. घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग के उसके पिता को भी गिरफ्तार किया है.....पढ़िए आगे

ARA : जिले के पीरो थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव में दो दिन से लापता एक मासूम बच्ची का हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ है। उसका शव भागलपुर गांव के कुरैशी मोहल्ला स्थित गोबर भरे गड्ढे से शनिवार की दोपहर बरामद किया गया। वही परिजन द्वारा दुष्कर्म के बाद हत्या कर उसके शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मृत बच्ची पीरो थाना क्षेत्र के भागलपुर वार्ड नंबर 22 निवासी मंसूर खान की 4 वर्षीया पुत्री समीरा खातून है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। उधर घटना की सूचना मिलते ही प्रो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह एवं पीरो थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुड़ गए हैं।
हालाँकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर नाबालिग आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी इस गांव के निवासी मुलगी हाशमी एवं उनका नाबालिग पुत्र है। इधर मृत बच्ची के चाचा मो. हाशिम खान ने बताया कि गुरुवार की शाम मोहर्रम के त्यौहार को लेकर जब उनकी गली से डंका बजाने वाला गुजर रहा था। उसी पीछे उनकी भतीजी चली गई। वहां पर आरोपी नाबालिग भी उनके घर के सामने बैठा हुआ था। उसे देख उन्होंने उसे डांटा भी था। लेकिन वह वहां से भागा नहीं। आरोपी नाबालिग जब उसे लेकर भाग रहा था तो उनके छोटे भतीजे ने उसे देख लिया और कहा कि तुम इसे कहां ले जा रहे हो। तब उसने कहा था कि मै इसे कहीं नही ले जा रहा, इसे घर पहुंचाने जा रहा हूं। इसके बाद उसके द्वारा उसे अपने साथ कुरेशी मोहल्ले में स्थित एक घर के पीछे गोबर बड़े गड्ढे में उसकी हत्या कर उसमें गाढ़ दिया।
उन्होंने बताया कि रात में जब बच्ची घर वापस नहीं लौटी तो उन्होंने काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था।जिसके बाद परिजन द्वारा पीरो थाना में शुक्रवार को उसके लापता हो जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके बाद पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह एवं पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ रात भर बच्ची की खोजबीन की। लेकिन बच्ची नहीं मिल पाई। इसके बाद सुबह में दोबारा बच्ची की खोजबीन शुरू की गई। इसी बीच जब कुरैशी मोहल्ले का एक लड़का उसी गोबर भरे गड्ढे मे गया तो तो उसने उसका पैर बाहर निकला देखा। जिसके बाद उसने इसकी सूचना आसपास के लोगों में उसके परिजनों को मिली। जिसके बाद सभी लोग वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। वहीं दूसरी तरफ मृत बच्ची के चाचा मो.हाशिम खान ने आरोपी नाबालिग बच्चे एवं उसके परिवार से किसी भी प्रकार के विवाद में दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है। साथ उन्होंने बताया कि आरोपी नाबालिग सुलेशन एवं अन्य नशीले पदार्थ का नशा करता है। जिसके कारण उसने उनकी मासूम भतीजी की हत्या कर उसके शव को कुरैशी मोहल्ला स्थित गोबर भरे गड्ढे में गाढ़ दिया था। साथ ही उन्होंने अपनी मृत भतीजी के साथ आरोपी नाबालिक द्वारा दुष्कर्म के बाद की हत्या कर उसको शो को फेक जाने की आशंका जताई है।
इधर पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृत बच्ची की मौत दुष्कर्म के बाद हत्या किया जाना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। उधर सिविल सर्जन डॉ.शिवेंद्र कुमार सिन्हा के निर्देश पर चार सदस्य डॉक्टर के टीम का बोर्ड गठन कर शव का पोस्टमार्टम किया गया। जबकि पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि 3 जून को भागलपुर गांव में मेला लगा था और उसी शाम वह घर से निकल गई थी। उसे मोहल्ले के ही एक नाबालिग के साथ उसे देखा गया था। उन्होंने बताया कि बच्ची का भागलपुर में दो घर है और परिजन इस असमंजस में रह गए कि वह शायद उसे घर पर सोई हो। इसके बाद शुक्रवार की दोपहर से परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। परिजन द्वारा शुक्रवार की शाम इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस द्वारा लगातार बच्ची की तलाश की गई और शनिवार की दोपहर उसके शव को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी नाबालिग एवं उसके पिता मुगली हाशमी को हिरासत में ले लिया गया है। बताया जाता है कि मृत बच्ची अपने तीन बहन व एक भाई में तीसरे स्थान पर थी। उसके परिवार में मां नजमा खातून व दो बहन मुस्कान नायरा एवं एक भाई असद खान है। घटना के बाद मृत बच्ची के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृत बच्ची की मां नजमा खातून एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आरा से आशीष की रिपोर्ट