Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में पावर स्टार पवन सिंह की इंट्री, शाहपुर में किया चुनाव प्रचार, कहा-एनडीए की फिर से बनेगी सरकार

Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में पावर स्टार पवन सिंह की इंट्री हो गयी है. इसी कड़ी में उन्होंने शाहपुर में चुनाव प्रचार किया. जहाँ उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा....पढ़िए आगे

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में पावर स्टार पव
पावर स्टार की इंट्री - फोटो : ASHISH

ARA : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है। जिसमें भोजपुर जिले की सात विधानसभा क्षेत्र की सीट भी शामिल है। इसको लेकर प्रचार अभियान जोर-शोर से चल रहा है। जहां की प्रत्याशी जी जान से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच मशहूर भोजपुरी एक्टर एवं भाजपा नेता पवन सिंह ने भी विधानसभा चुनाव प्रचार में जोरदार एंट्री की है और चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं। 

पावर स्टार पवन सिंह ने आज भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी राकेश रंजन उर्फ राकेश ओझा के पक्ष में कारनामेपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पवन सिंह के पहुंचते ही लोगों की काफी भीड़ जुट गई और उनको देखने के लिए और भाषण सुनने के लिए हाई स्कूल का मैदान छोटा पड़ गया। जहां की काफी संख्या में लोग पवन सिंह का झलक पाने को बेताब दिख रहे थे। 

पवन सिंह के पहुंचते ही वहां माहौल बदल गया। वही पवन सिंह ने चुनाव प्रचार को लेकर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से विकास के नाम पर वोट करने की अपील की। पवन सिंह के पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई और स्थिति नियंत्रण के बाहर हो गई। पवन सिंह की झलक पाने को लोग बेताब दिख रहे थे। 

काफी संख्या में भीड़ जुटने से गदगद पवन सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में एनडीए की लहर चल रही है और फिर से एक बार बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। इस दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर गाना गया। जिसको सुनकर लोग झूमते हुए नजर आए।

आरा से आशीष की रिपोर्ट