Bihar News: पैसेंजर ट्रेन से गिरकर रेलकर्मी की मौत, पटना में रहता है परिवार, मचा कोहराम
Bihar News:दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है....

Bihar News: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर स्थित बिहिया स्टेशन रविवार को एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना, जब प्लेटफॉर्म नंबर दो पर गाड़ी संख्या 63233 (सवारी गाड़ी) से गिरकर रेलवे सिग्नल विभाग के ग्रेड-1 में कार्यरत मेंटेनर ज्ञानेश्वर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा जीआरपी पोस्ट के ठीक सामने हुआ, जिससे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक की पहचान पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगवां गांव के निवासी 53 वर्षीय ज्ञानेश्वर प्रसाद के रूप में हुई है। वे पिछले 15 वर्षों से बिहिया स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वे ड्यूटी पर बना स्टेशन से बिहिया लौटे थे और ट्रेन से उतरने के क्रम में असंतुलित होकर गिर पड़े, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी रेल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही आरा रेल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, विशेषकर पत्नी रीता देवी व पुत्र राहुल राज एवं अमन राज गहरे सदमे में हैं।
रेलवे के कल्याण निरीक्षक एकलव्य कुमार जोशी ने बताया कि मृतक की मौत ड्यूटी के दौरान हुई है। विभाग की ओर से परिवार को तत्काल 35 हजार रुपये की कल्याण राशि दी गई है तथा सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जा रही है। मृतक ने वर्ष 2001 में गुजरात में सिग्नल मेंटेनर के रूप में सेवा आरंभ की थी।
यह हादसा न केवल एक कर्मठ रेलवे कर्मचारी की असामयिक मृत्यु है, बल्कि ड्यूटी के दौरान सुरक्षा मानकों पर भी सवाल खड़े करता है।
रिपोर्ट- आशीष कुमार