Bihar News: भोजपुर में ऑपरेशन ‘मुस्कान’ से 80 लोगों के चेहरे पर लौटी ख़ुशी, पुलिस ने लौटाए खोये और चोरी हुए मोबाइल
Bihar News:पुलिस की शानदार कार्रवाई के कारण चोरी गए मोबाइल की गूंज अब थमने लगी है...

ARA : चोरी गए मोबाइल की गूंज अब थमने लगी है। लेकिन इस बार वजह है पुलिस की शानदार कार्रवाई। भोजपुर पुलिस ने ऑपरेशन ‘मुस्कान’ के तहत एक बार फिर बड़ा धमाका करते हुए 80 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए। इन मोबाइल की कुल कीमत करीब 18 लाख रुपए बताई जा रही है। मोबाइल पाने के बाद लोग भावुक हो गए, कई लोगों की आंखों से खुशी के आंसू तक छलक उठे।
आरा स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक खास समारोह आयोजित किया गया, जहां स्वयं भोजपुर के एसपी राज ने लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल सौंपा। यह सभी मोबाइल जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी हुए थे, जिन्हें तकनीकी अनुसंधान, स्थानीय थाने, और डीआईयू टीम की मदद से खोज निकाला गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमने वैज्ञानिक तरीके से मोबाइल ट्रेस किए हैं और अब इनसे जुड़े अपराधियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है।
बता दें कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत जनवरी 2025 से अब तक कुल 255 चोरी हुए मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे जा चुके हैं। इनकी कुल कीमत लगभग 54 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस की इस कार्रवाई ने न सिर्फ जनता में भरोसा लौटाया है, बल्कि साइबर अपराधियों को भी बड़ा झटका दिया है।
रिपोर्ट: आशीष कुमार