Bihar News : तरारी विधायक विशाल प्रशांत ने सहार में किया भाजपा कार्यालय का उद्घाटन, बोले— 'समस्या है तो सड़क पर नहीं, जन निवारण केंद्र आएं'

Bihar News : तरारी से बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत ने सहार में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से कहा की समस्या के निष्पादन के लिए जन निवारण केंद्र आएं.....पढ़िए आगे

Bihar News : तरारी विधायक विशाल प्रशांत ने सहार में किया भाज
बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन - फोटो : ASHISH

ARA : भोजपुर जिले के सहार प्रखंड में एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मान में एक भव्य 'अभिवादन समारोह' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तरारी के भाजपा विधायक विशाल प्रशांत ने बीस सूत्री कार्यक्रम से जुड़े नए भाजपा कार्यालय सह 'जन निवारण केंद्र' का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी अवधारणा और संगठन की मजबूती पर विस्तृत परिचर्चा हुई, जिसमें बड़ी संख्या में एनडीए के समर्पित कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक विशाल प्रशांत ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए अब लोगों को सड़क जाम करने या विरोध प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "अक्सर लोग अफवाहों में आकर सड़क पर बैठ जाते हैं, जिससे परेशानी होती है। अब आप सीधे हमारे जन निवारण केंद्र पर आएं और फॉर्म भरें।" विधायक ने भरोसा दिलाया कि यदि कोई सरकारी पदाधिकारी जनता के साथ दुर्व्यवहार करता है, तो कार्यालय के प्रतिनिधि हस्तक्षेप कर काम सुनिश्चित कराएंगे।

रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए विधायक ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक करोड़ रोजगार देने का वादा किया है और जो युवा अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए बैंक से बिना गारंटी के लोन दिलवाने में पार्टी मदद करेगी। उन्होंने युवाओं से रोजगार मेले का लाभ उठाने की अपील की और इस बात पर जोर दिया कि भारत की बढ़ती आबादी को देखते हुए हमें 'स्वदेशी' को अपनाकर आत्मनिर्भर बनना होगा।

विधायक विशाल प्रशांत ने अपने आगामी विजन को साझा करते हुए कहा कि वे मुख्य रूप से छह प्राथमिकताओं पर काम कर रहे हैं, जिनमें कृषि, सड़क, शिक्षा (स्कूल), स्वास्थ्य, खेल मैदान और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान शामिल है। उन्होंने घोषणा की कि वे हर महीने 'जनता दरबार' लगाएंगे, जिसमें थाना प्रभारी और बीडीओ (BDO) समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहेंगे ताकि जनता की शिकायतों का मौके पर ही (On-spot) निपटारा किया जा सके।

समारोह के अंत में विधायक ने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग तरारी को अपनी जागीर समझते थे, उन्हें हमने विकास कार्यों के जरिए जवाब दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उनमें नया उत्साह भरा और आह्वान किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव और हर घर तक पहुंचाना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है। इस आयोजन से पूरे सहार प्रखंड के एनडीए कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला।

आशीष की रिपोर्ट