Bihar Crime : भोजपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, पिकअप पर लोड शराब की बड़ी खेप किया बरामद
Bihar Crime : भोजपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जहाँ पिकअप में लोड शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद किया है........पढ़िए आगे
ARA : जिला पदाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश कि ओर से पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब भोजपुर आरा, बिहार की ओर जा रहा है।
सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। वाहन जांच के क्रम में कोइलवार ओवर ब्रिज के पास, थाना- कोइलवार से एक बोलेरो पिकअप के डाले के नीचे बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।
पिकअप पर निबंधन संख्या BR03GB-9078 अंकित पाया गया, पिकअप के चालक पिंटू कुमार तिवारी, पे०-कन्हैया तिवारी, सा०-कान्हा छपरा वर्ड नंबर-01, थाना-सिन्हा, जिला-भोजपुर, बिहार, को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाही हेतु न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।
उक्त वाहन से 8 PM Special gran Whisky 180 ml का 1248 पीस, After dark Blue rare grain Whisky 180 ml का 336 पीस एवं Kingfisher Extra Special strong beer 500 ml का 408 पीस, जो कुल 1992 पीस में 489.120 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया। जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 6 लाख के करीब आँका गया। जप्त शराब को उत्तर प्रदेश से भोजपुर में लाया जा रहा था।
आरा से आशीष की रिपोर्ट