Bihar News: भोजपुर जिले में तूल पकड़ा जमीन की अवैध जमाबंदी का मामला, के के पाठक ने दिए जिलाधिकारी को जांच के आदेश

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले के बड़हरा अंचल में गंगा किनारे स्थित 394 एकड़ जमीन की अवैध जमाबंदी के मामले में बिहार राजस्व परिषद के अध्यक्ष के. के पाठक ने भोजपुर के जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए है।

Bihar News: भोजपुर जिले में तूल पकड़ा जमीन की अवैध जमाबंदी क
के के पाठक ने दिए जिलाधिकारी को जांच के आदेश- फोटो : SOCIAL MEDIA

Arrah: बिहार राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक (KK Pathak) ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में नीलामवाद की समीक्षा के दौरान भोजपुर जिले के बड़हरा अंचल क्षेत्र में गंगा के किनारे स्थित 349 एकड़ जमीन की लगभग 50 वर्ष पहले अवैध तरीके से जमाबंदी के मामले  में जांच के आदेश दिए है।

के.के पाठक ने दिए जांच के आदेश

के.के पाठक ने इस मामले में भोजपुर के डीएम को तुरंत पूरे मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उनके इस आदेश के बाद जिला मुख्यालय के राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।

अवैध जमाबंदी से जुड़ा है मामला

इस मामले में भोजपुर के  डीएम ने बताया कि एडीएम के न्यायालय में अविलंब सुनवाई कर मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूरा फर्जीवाड़ा बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के सिन्हा मौजा में लगभग 349 एकड़ गंगा नदी, काली मंदिर और अन्य प्रकार की सरकारी जमीन की जमाबंदी अवैध तरीके से 228 लोगों के नाम पर किए जाने से जुड़ा हुआ है।

Nsmch

काफी पुराना है यह मामला

बता दें कि जमीन घोटाला का यह मामला काफी पुराना है। जमीन की जमाबंदी में फर्जीवाड़े का यह खेल 1975-76 से ही खेला जा रहा है। उस समय स्थानीय पदाधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से इस बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया था।