Bihar Crime : भोजपुर में ‘साइड’ देने को लेकर जमकर हुआ बवाल, एक ही परिवार के 7 लोगों को लाठी-डंडों से पीटा, अस्पताल में चल रहा है इलाज
ARA : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरांव गांव में बुधवार को मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। खेत से काम कर लौटने के दौरान रास्ते में 'साइड' देने की बात को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक ही परिवार के महिलाओं समेत करीब सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, विवाद उस समय शुरू हुआ जब गांव का एक युवक ट्रैक्टर लेकर अपने खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के ही संदीप नामक व्यक्ति के साथ साइड देने को लेकर कहासुनी हो गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि देखते ही देखते संदीप ने अपने कुछ रिश्तेदारों को बुला लिया और ट्रैक्टर सवार युवक समेत उसके बचाव में आए परिजनों पर लाठी-डंडों से अचानक हमला कर दिया।
हमलावरों ने संवेदनशीलता की सारी हदें पार करते हुए न केवल युवकों, बल्कि बीच-बचाव करने आई महिलाओं को भी बेरहमी से पीटा। इस हिंसक मारपीट में सेमरांव गांव निवासी सुबोध कुमार, भिखारी सिंह, सुशीला देवी, प्रियांशु कुमारी, राहुल कुमार, धर्मेंद्र सिंह और सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों के शरीर पर लाठी-डंडों के गहरे निशान पाए गए हैं, जिनमें से दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
शोर-शराबा सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे देख हमलावर वहां से फरार हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से सभी घायलों को चरपोखरी पीएचसी ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में फिलहाल सभी का उपचार जारी है और पुलिस वहां पहुंचकर घायलों का बयान दर्ज कर रही है।
घटना की सूचना मिलने के बाद चरपोखरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि यह आपसी रंजिश और तात्कालिक विवाद का मामला प्रतीत होता है, लेकिन कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आशीष की रिपोर्ट