सुबह सुबह नदी किनारे गई किशोरी की डूबने से मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा, गांव में पसरा मातम

सुबह सुबह नदी किनारे गई किशोरी की डूबने से मौत, पैर फिसलने स

Arrah - भोजपुर जिले के बहोरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्जा गांव में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 17 वर्षीय प्रिया कुमारी की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतका कर्जा गांव के हरेराम गोंड की पुत्री थी। घटना के बाद स्थानीय थाना मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल ले आई। जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह रोज की तरह प्रिया घर से शौच के लिए निकली थी। गांव के पास बहने वाली धर्मवती नदी के किनारे पहुंचने पर उसका पैर अचानक फिसल गया, जिसके बाद वह गहरे पानी में जा गिरी। देखते ही देखते वह पानी में डूबने लगी और आसपास मौजूद लोगों को यह समझने का मौका भी नहीं मिला कि उसे बचाया जा सके।

कुछ देर बाद नदी किनारे मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

घटना की सूचना बहोरनपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।

रिपोर्ट - आशिष  श्रीवास्तव