Bihar News: भोजपुर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, अगले दिन हुई मृतक की पहचान
Bihar News: भोजपुर जिले के कुल्हाड़ियां रेलवे ट्रैक के पास रविवार को एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने तत्काल रेल पुलिस को सूचना दी।

Bihar News: भोजपुर जिले के कुल्हाड़ियां रेलवे ट्रैक के पास रविवार को एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने तत्काल रेल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक की पहचान सोमवार को हरीगांव निवासी 48 वर्षीय गजेंद्र चौबे के रूप में हुई। गजेंद्र चौबे जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। मृतक के भाई विक्रम चौबे ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी किसी अन्य व्यक्ति से मिली। उन्होंने कहा कि गजेंद्र पिछले कई वर्षों से घर से बाहर रह रहे थे और परिवार से संपर्क में नहीं थे।
परिवार के अनुसार, गजेंद्र लगभग पांच सालों से घर से दूर रहते थे, इसलिए घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह रेलवे ट्रैक के पास कैसे पहुंचे और घटना के समय वहां क्यों थे।
रेल पुलिस ने बताया कि रविवार को सूचना मिलने के बाद उन्होंने मौके पर जाकर शव बरामद कर जांच शुरू कर दी थी। घटना के बाद इलाके में रेल यातायात में थोड़ी देर के लिए बाधा भी आई।
परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों से जानकारी जुटा रही है।
रिपोर्ट- आशीष कुमार