Bihar politics - गद्दारों को नहीं छोड़ेंगे पूर्व मंत्री आरके सिंह, कहा - विधानसभा चुनाव में भुगतना होगा नतीजा

Bihar politcs - लोकसभा चुनाव में हार के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह लगातार अपने ही गठबंधन के लोगों पर गद्दारी के आरोप लगा रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे है। विधानसभा चुनाव के दौरान वह इन गद्दारों को सबक सिखाएंगे।

Bihar politics - गद्दारों को नहीं छोड़ेंगे पूर्व मंत्री आरके

Arrah - अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं आर के पूर्व सांसद आरके सिंह ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है और उन्होंने कहा है कि वह गद्दारों को नहीं छोड़ने वाले हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ेगा।  एक बार फिर से उनके बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

 बताते चलें कि भोजपुर जिले के उदवंत नगर प्रखंड के कारी साथ गांव में अपने विकास निधि से बने पीसीसी सड़क का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने यह बयान दिया है उन्होंने कहा है कि 450000 से ज्यादा लोगों ने उनको वोट दिया है। लेकिन उन्हें चार लाख पचास हजार में से मात्र चालीस हजार गद्दार लोगों ने उनके साथ नहीं दिया और उनके साथ धोखा किया। जिसका जवाब वह समय पर देंगे और वे कहीं नहीं जाने वाले हैं।

 संसदीय क्षेत्र के लोगों ने कई बार उनसे शिकायत किया कि वह अपनी समस्या को लेकर किन के पास जाएं तो उन्होंने फैसला किया है कि वह अपने क्षेत्र में ही रहेंगे और जनता के बीच रहेंगे वही गद्दारों पर कटाक्ष करते हुए पूर्व मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि उन लोगों को समय आने पर वह सबक सिखाने का काम करेंगे अपने संसदीय क्षेत्र में घूमने के दौरान एक बार फिर से पूर्व मंत्री ने बड़ा बयान दिया है

रिपोर्ट आशीष कुमार

Editor's Picks