Chitranjan Sharma : पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा का निधन, भाजपा को सशक्त करने में निभाई थी अहम भूमिका,समर्थकों में शोक की लहर
पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा का निधन हो गया. वे भाजपा प्रत्याशी के रूप में वर्ष 2010 में बिहार के अरवल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे.

Chitranjan Sharma : अरवल से भाजपा के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा का बुधवार को निधन हो गया.वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उनका निधन उपचार के क्रम में हुआ. भूमिहार जाति से आने वाले चितरंजन शर्मा सियासत के साथ ही सामाजिक तौर पर भी काफी सक्रिय थे. उनके द्वारा नियमित अंतराल पर कई सेवा कार्य चलाए गए जिससे उनकी एक समाजसेवी के रूप में व्यापक छवि बनी.
2010 के चुनावों में बीजेपी के टिकट पर चितरंजन शर्मा ने अरवल सीट से जीत हासिल की थी. भाजपा को अरवल सहित मगध के इलाकों में सशक्त करने में उनकी अहम भूमिका रही. अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने अरवल के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मापदंड स्थापति किए. इसके साथ ही सियासी शुचिता के प्रतीक के रूप में उनकी पहचान रही. धार्मिक और सामाजिक रूप से उन्होंने कई सराहनीय भूमिकाएं अड़ा की.
चितरंजन शर्मा के निधन पर उनके परिजनों, निकटस्थों, सियासी साथियों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की.